Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उज्जैन की बेटी, चोट लगने के बाद भी हौसला बुलंद
MP News: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि 51 दिन बीत चुके हैं और वे 1280 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं. पैर में चोट लगने से नाखून निकल गया लेकिन हौसला बढ़ता गया.
![Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उज्जैन की बेटी, चोट लगने के बाद भी हौसला बुलंद Ujjain Madhya Pradesh Noori Khan on Bharat Jodo Yatra with Congress Rahul Gandhi even after injured ANN Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उज्जैन की बेटी, चोट लगने के बाद भी हौसला बुलंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/17be25ae71158ea915b3f4e433a6c3d31666941759758486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उज्जैन (Ujjain) की बेटी नूरी खान भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उनका पैर चोटिल हो गया और नाखून भी निकल गया लेकिन यात्रा के 51वें दिन भी वे पांचवे राज्य में लगातार पदयात्रा कर रही हैं. इस यात्रा में मध्य प्रदेश से 6 नेता-नेत्री शामिल हुए हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस नेत्री नूरी खान (Congress leader Noori Khan) ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि 7 सितंबर को यात्रा शुरू हुई थी. 51 दिन बीत चुके हैं और वे 1280 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं. इस यात्रा के दौरान शुरू के पल काफी कठिनाई भरे रहे हैं. उनके पैर में चोट लग जाने के कारण नाखून भी निकल गया लेकिन लगातार हिम्मत और हौसला बढ़ता चला गया, जिसकी बदौलत वे पूरी यात्रा में लगातार बनी हुई हैं.
नूरी खान ने बताया कि मध्य प्रदेश से 6 लोग इस यात्रा में शुरू से शामिल हैं. इनमें सीहोर के अजय पटेल, ग्वालियर के सचिन द्विवेदी, बुधनी के विजेंद्र उइके, खंडवा की प्रतिभा रघुवंशी और रतलाम की संगीता कांकरिया भी भारत जोड़ो यात्रा में बनी हुई हैं. यह यात्रा 20 नवंबर तक मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
यात्रा का पूरा शेड्यूल
नूरी खान ने बताया कि, सुबह 4:00 बजे सभी को उठना पड़ता है. इसके बाद 5:30 बजे ब्रेकफास्ट हो जाता है. सुबह 5:45 बजे प्रार्थना होती है जिसके बाद 6:00 बजे यात्रा शुरू हो जाती है. रोज सुबह 14 से 15 किलोमीटर तक पदयात्रा होती है जिसके बाद लंच और आराम का कुछ समय मिल जाता है. यात्रा 3:30 बजे एक बार फिर शुरू हो जाती है. प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर यात्रा चल रही है. यह यात्रा तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश होती हुई तेलंगाना पहुंच गई है. राहुल गांधी की आम सभा आम तौर पर शाम को ही हो रही है. मध्य प्रदेश में भी रात को ही आम सभा संभावित है.
राजनीतिक कद बढ़ा
भारत जोड़ो यात्रा में लगभग 120 लोग जो कि देशभर के रहने वाले हैं वे लगातार चल रहे हैं. सभी का वजन धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ता जा रहा है. नूरी खान ने बताया कि उनका 5 किलो वजन कम हो चुका है. नूरी खान के पति असम के विधायक हैं. आमतौर पर नूरी खान चौपहिया वाहन में सफर करती हैं. इसके अलावा एयर कंडीशनर में पूरे समय रहती हैं लेकिन इस यात्रा के दौरान उन्हें चिलचिलाती धूप में और मौसम के मार के बीच पैदल चलना पड़ रहा है. नूरी खान मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. इसी तरह दूसरे नेताओं की कहानी भी नूरी खान से मिलती जुलती है.
कंटेनर में गुजार रहे रात
यात्रा में शामिल नेताओं ने बताया कि, जहां भी यात्रा का समापन होता है वहां पर कंटेनर में रात गुजारी जा रही है. इस यात्रा के साथ 53 कंटेनर चल रहे हैं. कंटेनर में ही कॉमन टॉयलेट भी हैं जिसका सभी उपयोग करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं का यह भी कहना है कि यात्रा किसी भी परिस्थिति में लेट नहीं होती है. अपने निर्धारित समय पर शुरू हो जाती है. यात्रा 151 दिन की है और इसका एक तिहाई सफर पूरा हो चुका है.
Indore: दिग्विजय सिंह बोले- मल्लिकार्जुन खरगे 80 साल के जवान, अच्छे अध्यक्ष होंगे साबित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)