Ujjain New: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र में स्थित पीएफआई के दफ्तर को सील (PFI office sealed) कर दिया गया है. अभी दफ्तर की छानबीन होना बाकी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर में दफ्तर के अंदर चलने वाली गतिविधियों और दस्तावेजों को खंगाला जाएगा. 


दोपहर में होगी जांच पड़ताल
उज्जैन के सिटी एसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि, खाराकुआं थाना क्षेत्र में पीएफआई का दफ्तर संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बल के साथ मौके पर पहुंचकर दफ्तर को सील कर दिया गया है. अभी एसएसपी और कलेक्टर का इंतजार किया जा रहा है. संभावना है कि दोपहर में दफ्तर को खोलकर जांच पड़ताल की जाएगी. 






लगातार हो रही कार्रवाई-एसपी
सिटी एसपी मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में लगातार पीएफआई के सक्रिय सदस्यों पर एनआईए और एटीएस की मदद से कार्रवाई हो रही है. इसी दौरान यहां पर दफ्तर संचालित होने की शिकायत भी मिल रही थी. उन्होंने बताया कि यदि दफ्तर से कोई आपत्तिजनक सामग्री मिलती है तो अलग से कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन संभाग के नीमच-शाजापुर में भी दफ्तर को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है. 


कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच कमलनाथ बोले- सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया लेकिन मैं...


पीएफआई का नेटवर्क ध्वस्त
धार्मिक नगरी उज्जैन में पीएफआई का बड़ा नेटवर्क होने की वजह से यहां के जमील को पीएफआई का प्रदेश महासचिव बनाया गया था. बताया जाता है कि पीएफआई का दफ्तर कई महीनों से संचालित हो रहा था. पुलिस के पास छापामार कार्रवाई के बाद शिकायतें पहुंचना शुरू हुईं जिसके बाद जांच पड़ताल हुई. शिकायत सही मिलने पर छापा मारा गया. 


Subsidy Offer: अब नये अंदाज में सिंचाई करें किसान, यहां ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के लिये 55% तक अनुदान