Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उज्जैन (Ujjain) पहुंचने से पहले पूरा शहर शिवमय हो गया है. उज्जैन में मिनी कुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पूरे शहर में सजावट की गई है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक (Mahakal Lok) का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इसके पहले पूरे शहर को शिवमय कर दिया गया है. 


पाट दिया गया भगवा रंगों से
जिस मार्ग से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, उस पूरे मार्ग में सजावट की गई है. पूरे मार्ग को चित्रकला और भगवा रंगों से पाट दिया गया है. खास तौर पर चित्रकला में भगवान शिव से जुड़े सभी प्रसंगों को उकेरा गया है. इसके अलावा शक्तिपीठ हरसिद्धि, शिप्रा नदी, वेधशाला, भैरव मंदिर, नवग्रह मंदिर सहित दूसरे धार्मिक स्थलों से जुड़े चित्रों को भी बनाया गया है. उज्जैन में प्रधानमंत्री के मार्ग पर सभी जगह महाकाल लोक की धर्म ध्वजा दिखाई दे रही है.


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम शिवराज ने जताया दुख, इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि


चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी उज्जैन में काफी बड़े स्तर पर तैयारियां की गईं हैं. पूरे मार्ग में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एसपीजी के अलावा स्थानीय पुलिस बल, एसएएफ के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगभग 5000 सुरक्षाकर्मी और अधिकारी इस इंतजाम में लगे रहेंगे. महाकाल लोक परिसर में भी पुलिसकर्मियों को अभी से तैनात कर दिया गया है.


खूबसूरती के साथ धर्म का ज्ञान
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत बनाए गए महाकाल लोक में खूबसूरती का विशेष ध्यान रखा गया है. यहां पर कमल कुंड बनाया गया है. इस कमल कुंड का काफी धार्मिक महत्व है. भगवान शिव को सफेद और गुलाबी कमल बेहद पसंद है. यहां पर गुलाबी कमल से कमल कुंड बनाया गया है. इसके अलावा सप्तॠर्षियों के लिए भी विशेष रुप से मूर्तियां स्थापित की गईं हैं. सप्त ऋषि के इष्ट भी भगवान शिव हैं.




ऑडियो गाइड से मिलेगी जानकारी
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के गाइड की आवश्यकता नहीं रहेगी. यहां पर बारकोड लगाए गए हैं जिसे स्कैन करने पर पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. भगवान शिव के सभी रूपों के अलावा परिसर में बनाई गई. अधिकांश मूर्तियों को लेकर विशेष प्रकार के बारकोड लगाए गए हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऑडियो गाइड के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी. 


Ujjain News: मोरारजी से येदयुरप्पा तक, जिसने महाकाल की नगरी उज्जैन में गुजारी रात, उसकी गई कुर्सी, जानें पूरी कहानी