Ujjain News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत रविवार को उज्जैन के इस्कॉन मंदिर (ISKCON temple) में आरती में शामिल हुए. इस दौरान इस्कॉन मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत भी किया गया. संघ प्रमुख 4 दिनों के लिए उज्जैन के दौरे पर हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार की शाम भगवान महाकाल (Mahakal Temple) की नगरी उज्जैन पहुंचे. वे सीधे इस्कॉन मंदिर पहुंचे, जहां वे लगातार चार दिनों तक रहेंगे. संघ प्रमुख उज्जैन में आयोजित संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इसका अलावा वे विद्या भारती के चिंतामण स्थित भवन का लोकार्पण भी करेंगे. 


सीएम शिवराज भी आ सकते हैं
रविवार को सुबह इस्कॉन मंदिर में होने वाली आरती में संघ प्रमुख ने हिस्सा लिया. इस्कॉन मंदिर के राघव पंडित ने बताया कि संघ प्रमुख का मंदिर समिति की ओर से स्वागत भी किया गया. 22 फरवरी को मोहन भागवत उज्जैन से रवाना होंगे. इसी दिन विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन है. 22 फरवरी को उज्जैन में बीजेपी के बड़े नेताओं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की भी संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. 


भस्म आरती में हो सकते हैं शामिल
मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों की भी सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की जा रही है. उज्जैन में प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भगवान महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि हाल ही में महाकाल मंदिर समिति और उज्जैन के जिला प्रशासन ने भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश के आदेश में छूट दी है. इसी के चलते संघ प्रमुख के भी भस्म आरती में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


MP Sickle Cell Anemia: एमपी में फैली 'सिकल सेल एनीमिया' बीमारी, जबलपुर में लोगों को बचाने के लिए आगे आयीं 3 यूनिवर्सिटी


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1013 नए मामले और 2 की मौत, जानें कितने हैं एक्टिव केस?