Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कथित तौर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगने को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. इस विवाद के बाद अब पुलिस (Madhya Pradesh Police) और खुफिया एजेंसियां भी पहले से ज्यादा सक्रिय हो गईं हैं. राहुल गांधी के हर पड़ाव पर अब पल-पल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इसके अलावा उनके सुरक्षा चक्र को लेकर भी बड़ी तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि आम सभा में इस बार सुरक्षा के तीन चक्र रहेंगे.
गौरतलब है कि कथित रूप से वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर तीखे आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस की ओर से बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में पुलिस ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व अन्य पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वीडियो वायरल होने के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस अधिक सावधानी बरत रही है. राहुल गांधी जब सांवेर से उज्जैन (Ujjain) के लिए रवाना होंगे तो पल-पल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
ऐसा रहेगा सुरक्षा का घेरा
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की एकमात्र आमसभा उज्जैन में आयोजित की जा रही है, जिसकी पुलिस और सीआईडी वीडियोग्राफी कराएगी. उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट और आमसभा की पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर 2000 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का बल मिला है. पूरे कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी का तीन चक्र में सुरक्षा इंतजाम रहेगा. इसमें सीआरपीएफ के पास एक लेयर रहेगी, जबकि बाहरी सुरक्षा घेरा जिला पुलिस बल संभालेगा. यह व्यवस्था भारत जोड़ो यात्रा से लेकर आम सभा के बीच रहेगी.
29 नवंबर को लेकर तैयारी
उज्जैन के एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि, 29 नवंबर को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. 29 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा का उज्जैन में आगमन होगा, इसके अलावा किसी दिन आमसभा भी आयोजित की जाएगी. इसके बाद यात्रा अगले पड़ाव की ओर निकल जाएगी. 1 दिसंबर को यात्रा उज्जैन जिले से आगे की ओर जाएगी. सभा स्थल पर भी बम डिस्पोजल स्क्वाड, डाग स्क्वाड, हथियारों से लैस पुलिसकर्मी, अधिकारी और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अलग-अलग टीम मौजूद रहेगी. पुलिस का एक दल पार्किंग व्यवस्था को संभालेगा.