Mahakal Lok: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में कितना खर्चा हुआ? पर्चा वायरल
MP News: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में भोजन और परिवहन पर हुए खर्च का पत्र वायरल हो रहा है. इस कार्यक्रम में 15 जिलों से 66 हजार लोगों को बुलवाया गया था.
![Mahakal Lok: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में कितना खर्चा हुआ? पर्चा वायरल Ujjain Mahakal Corridor spent on transportation and food in opening ceremony many people were involved ann Mahakal Lok: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में कितना खर्चा हुआ? पर्चा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/1d81c0385ba2508949cb4baf94d758481666176563846129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Lok News: महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में भोजन और परिवहन पर ही 03 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च होने का पत्र वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर नगरी प्रशासन विभाग का कथित पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री द्वारा श्री महाकाल लोग परियोजना के लोकार्पण और नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम का खर्च दिखाया गया. इसमें 1,310 शो मैजिक का उपयोग परिवहन के लिए किया गया था.
वायरल पर्चे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 15 जिलों से 66 हजार हितग्राहियों को लाया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन और भोजन को लेकर 3 करोड़ 39 लाख 38 हजार 700 रुपए खर्च हुए. विभाग द्वारा पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ 33 लाख 57 हजार 90 रुपये जारी कर दिए गए.
इन जिलों से लोगों को बुलवाया गया था
कार्यक्रम में उज्जैन के अलावा देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर से लोगों को बुलया गया था. इनमें सबसे ज्यादा बसें उज्जैन जिले में लगाई गई थी. सभी 15 जिलों से 66 हजार लोगों को बुलवाया गया था. इनके परिवहन 2 करोड़ 73 लाख 8 हजार 700 रुपये खर्च हुए जबकि भोजन व्यवस्था पर 01 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि खर्च हुई.
अभी और भी खर्च बाकी
महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में यह केवल परिवहन और भोजन की व्यवस्था का आंकड़ा सामने आया है. अभी पंडाल, कुर्सियां, माइक, लाइट, उद्यान सहित अन्य विभागों द्वारा की गई अलग व्यवस्थाओं को लेकर खर्च का आंकड़ा आना बाकी है. सरकार द्वारा आवंटित राशि 15 जिलों के नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद के भारसाधक अधिकारी को आवंटित की गई, जो कलेक्टर के निगरानी में दी जाएगी. एबीपी न्यूज़ वायरल पर्चे की पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)