भगवान महाकाल की अंतिम सवारी के लाइव प्रसारण पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
Mahakal Ki Sawari: भादो मास के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की अंतिम शाही सवारी पूरे ठाठ बाट के साथ निकली. इस शाही सवारी का सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने लाइव प्रसारण किया.
Ujjain Mahakal Ki Sawari: भगवान महाकाल की अंतिम राजसी सवारी में सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
अब साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. महाकाल सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि भादो मास के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की राजसी प्रमुख सवारी निकली, जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये कई लोगों ने लाइव प्रसारण लोगों तक पहुंचाया.
महाकाल सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि "उज्जैन वाले" ग्रुप के नाम से इंस्टाग्राम पर कुछ लोग सवारी का लाइव प्रसारण कर रहे थे. इस दौरान लाइव प्रसारण में एक युवक की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.
साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुटी
सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा मुताबिक, इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों की ओर से शिकायत मिली थी. उनके आवेदन पर महाकाल थाना पुलिस के जरिये मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भगवान महाकाल की सवारी का सीधा प्रसारण के दौरान जिस आईडी से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, वह सुलेमान अंसारी 26_26 के नाम से बनी हुई है. पुलिस इसी के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
श्रद्धालुओं पर जूठा पानी फेंकने पर हुई थी ये कार्रवाई
इससे पहले भगवान महाकाल की पिछले साल सवारी निकलने के दौरान कुछ लोगों ने ढाबा रोड के समीप सवारी में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं पर जूठा पानी फेंक दिया था. इस मामले में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी.
जूठा पानी फेंकने वाले कथित आरोपियों के मकान तक तोड़ दिए गए थे. इस मामले में भी पुलिस आरोपी के पकड़े जाने के बाद सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: शिकायतों की पूंछ बनाई, अजगर की तरह रेंगते हुए पहुंचा फरियादी, भ्रष्टाचार के पेश किए सबूत