Mahakal Lok: आंधी तूफान की वजह से टूटीं महाकाल लोक की मूर्तियां, श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
MAHAKAL LOK: उज्जैन में आधे घंटे के आंधी तूफान में महाकाल लोक की आधा दर्जन प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल लोग में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है .
Ujjain News: उज्जैन (Ujjain) में रविवार को दोपहर आंधी और तूफान के साथ बारिश हुई. इस घटना से महाकाल लोक (Mahakal Lok) की आधा दर्जन प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासनिक और पुलिस अमले को मिली, वैसे अधिकारी महाकाल लोक पहुंचे और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद करवा दिया. रविवार को उज्जैन में तेज आंधी तूफान की वजह से महाकाल लोग की सप्त ऋषि की आधा दर्जन प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ प्रतिमाएं अपने स्थान से पूर्ण कर दूसरी जगह चली गईं.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन कलेक्टर महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी एडीएम अनुकूल जैन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद सुधार कार्य शुरू करवाया गया. वहीं महाकाल लोक की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलने के बाद कांग्रेस का दल भी महाकाल लोक पहुंच गया.
कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि, पूरे मामले में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. महाकाल लोक की जांच भी लोकायुक्त कर रही है. वहीं कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी ने कहा कि हर साल आंधी तूफान और बारिश होती है, लेकिन इस बार महाकाल लोक की मूर्तियां कागज की तरह उड़ गई. इससे महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार के आरोप को बल मिलता है. साथ ही कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि यदि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है महाकालेश्वर मंदिर
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है. ऐसे में महाकाल लोक में हुए नुकसान के बाद व्यापारी भी चिंतित दिखाई दे रहा है. व्यापारियों का मानना है कि महाकाल लोक की मूर्तियों को तुरंत दुरुस्त कराते हुए आम श्रद्धालुओं को पहले जैसी सुविधा मुहैया कराई जाना चाहिए.
अब पत्थर की मूर्तियां बनाने का काम शुरू होगा- कलेक्टर
वहीं उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस घटना के बाद बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि, आधा दर्जन प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा है. महाकाल लोक में फिलहाल श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है, जिसे जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आंधी और तूफान की वजह से उज्जैन शहर में भी कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में अभी फाइबर की मूर्तियां बनाई गई थीं, जो कि अलग-अलग प्रकार के केमिकल को मिलाकर बनाई जाती हैं. उन्होंने बताया कि अब सभी मूर्तियों को धीरे धीरे पत्थर की बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पत्थर की मूर्तियां बनने में काफी वक्त लगता है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में फाइबर की मूर्तियां लगाई गई थीं. उन्होंने यह भी बताया कि पांच साल तक महाकाल लोक का निर्माण करने वाली कंपनी मेंटेनेंस का काम करके देगी. पांच साल तक मेंटेनेंस की जवाबदारी मूर्तियां बनाने वाली और ठेका लेने वाली कंपनी की है. उल्लेखनीय है कि 400 करोड़ रुपये की अधिक लागत से महाकाल लोग का निर्माण कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल महाकाल लोग का उद्घाटन किया था.
Ujjain Weather Update: उज्जैन में आंधी तूफान के साथ गिरे ओले, व्यापारियों को हुआ लाखों का नुकसान