PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर के पुजारी घनश्याम गुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाई. इसके बाद वे महाकाल लोक का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे उन्होंने सफेद रंग का चोला पहन रखा था. इसके अलावा गले में केसरिया दुपट्टा भी डाले हुए थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा करवाई. उनके हाथ में जल रखा गया. इसके अलावा फूल और पूजन सामग्री भगवान को अर्पित करवाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान महाकाल पर चढ़ी हुई रुद्राक्ष की माला पहनाई गई.


प्रधानमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने महाकाल लोक पहुंचकर औपचारिक उद्घाटन किया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही गर्भ गृह में पहुंचे और उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. 


मस्तक पर चंदन लगाए थे पीएम


भगवान शिव को चंदन काफी पसंद है. मंगलवार को भगवान का चंदन से श्रृंगार किया गया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में पूजा करने के लिए पहुंचे तो उनके मस्तक पर चंदन पहले से लगा हुआ था. हालांकि शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु ने उनके मस्तक पर एक बार फिर चंदन लगाया. इसके बाद उन्हें तिलक लगाकर पूजा अर्चना शुरू की गई. 


इसे भी पढ़ें:


Khandwa: मुस्लिम समाज के थाना घेरने पर पुलिस ने चार युवकों को छोड़ा, ईद मिलादुन्नबी जुलूस में भड़काऊ नारे का मामला


Mahakal Lok Inauguration: PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से बदली गई महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था, इस समय तक रहेगी रोक