Kamal Nath and Digvijaya Singh on Mahakal Lok: मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक की 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से जिम्मेदार एजेंसी और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है. दोनों मुख्यमंत्री ने अलग-अलग आरोप लगाए हैं.


उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर उज्जैन में आंधी तूफान के सारा तेज बारिश हुई जिसकी वजह से पूरे जिले में हाहाकार मच गया. तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की जान भी चली गई. इसी बीच महाकाल लोग में स्थापित की गई फाइबर की 6 मूर्तियां उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गईं. सप्त ऋषि की मूर्तियां पूरी तरीके से खंडित हो गईं. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी 6 मूर्तियों में नुकसान की पुष्टि की है. इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि महाकाल लोक का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने यह भी कहा है कि करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है.  


कांग्रेस विधायक ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
इस पूरे मामले महाकाल लोक का निर्माण करने वाली गुजरात की कंपनी और अधिकारियों की जांच कराई जाना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक महेश परमार पहले से ही महाकाल लोक में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा रहे थे. उनके आरोप सही साबित हुए हैं. दूसरी तरफ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक निर्माण करने वाली कंपनी को 5 साल तक मरम्मत करने की जवाबदारी दी गई है, इसलिए इससे शासन और मंदिर समिति का कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आने वाला है. प्रारंभिक कड़ी में फाइबर की मूर्तियां बनाई गई थीं, जिससे भविष्य में पत्थर तराश कर बनाया जाएगा.


कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाकाल लोक के निर्माण की जांच होना चाहिए. उसके अलावा क्षतिग्रस्त मूर्तियों को तुरंत ठीक करवा कर स्थापित किया जाना चाहिए. कमलनाथ ने यह भी कहा है कि इस घटना से शिव भक्तों की भावनाओं पर कुठाराघात हुआ है.


प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत महाकाल लोक का निर्माण कराया गया. इस पर मंदिर प्रशासन और सरकार की ओर से लगभग 450 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं. इसी कड़ी में अभी विस्तारीकरण योजना का दूसरा चरण चल रहा है, जो कि 31 मार्च तक जुलाई तक पूर्ण करने का संकल्प है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था. महाकाल लोक को इस बार विधानसभा चुनाव में विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. इसी के चलते कांग्रेस आरोप लगा रही है.


यह भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल लोक में तेज हवाओं से गिरी मूर्तियां, दिग्विजय सिंह बोले- प्रधानमंत्री जी यह आपके लिए...