MP News: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में रविवार (28 मई) को आंधी तूफान की वजह से महाकाल लोक में सप्त ऋषि की 6 प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. महाकाल लोक को कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर जब महाकाल लोक को शुरू किया गया तो श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली.


रविवार को उज्जैन में आंधी तूफान की वजह से महाकाल लोक में शिव स्तंभ के आसपास बनी सप्त ऋषि की 6 प्रतिमा अपने स्थान से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद महाकाल लोक हुए श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि कुछ देर के लिए महाकाल लोक को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. इसके बाद सभी प्रतिमाओं को हटाने के पश्चात महाकाल लोक को फिर एक बात शुरू किया गया.


श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी दिखी
सोमवार होने के बावजूद आज महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत बनाए गए महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी देखने को मिली. इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. कांग्रेस के विधायकों का दल मंगलवार को उज्जैन पहुंचने वाला है. पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक विधायकों का दल पूरे महाकाल लोग का भ्रमण करेगा और मजबूती का परीक्षण भी किया जाएगा. इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे हैं.


शिव भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं
भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंची कानपुर निवासी कविता सिंह ने बताया कि सोमवार (29 मई) को गर्मी अधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है, लेकिन शिव भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. कानपुर निवासी प्रताप सिंह के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर समिति को आने वाले समय में निर्माण कार्यों को लेकर और भी मजबूती बढ़ाने के निर्देश देना चाहिए. महाकाल लोक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसी स्थिति में छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को महाकाल लोक का उद्घाटन किया था. पूर्व मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार महाकाल लोक को विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए आगामी चुनाव में जनता के बीच पहुंच रही है. महाकाल लोक के निर्माण के बाद अब सलकनपुर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विस्तारीकरण योजनाओं के नाम भी महाकाल लोक की तर्ज पर ही रखे जा रहे हैं. ऐसे में रविवार को ही घटना को लेकर सरकार भी मॉनिटरिंग कर रही है.


लोकायुक्त में हो चुकी है शिकायत
उज्जैन के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने लोकायुक्त में शिकायत करते हुए महाकाल लोक के निर्माण के भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया था. इस मामले में जांच को लेकर कुछ अधिकारियों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी हुए थे. अब कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच आवाज बुलंद करने की कोशिशों में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Mahakal Lok Damage: महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- 'कम से कम भगवान को तो...'