Madhya Pradesh News: महाकाल लोक उद्घाटन समारोह के तारतम्य में पार्श्व गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) की शिव आराधना का कार्यक्रम कालिदास अकादमी में सोमवार को आयोजित किया जा रहा है. बारिश के कारण इस कार्यक्रम में स्थान का बदलाव किया गया है. दरअसल उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक उद्घाटन समारोह महोत्सव चल रहा है. इस समारोह में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को हिस्सा लेने वाले हैं. इसके पहले अलग-अलग कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है. इसी कड़ी में पदमश्री और पार्श्व गायक सोनू निगम की भी प्रस्तुति होने जा रही है. सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थल अचानक बदल दिया गया है. पहले कार्यक्रम को दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा था. 


भीड़ को लेकर भी मंथन
मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का स्थान अब कालिदास अकादमी रखा गया है. गायक सोनू निगम भगवान शिव की आराधना से जुड़े भजन और गीत की प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर भी मौसम की मार के कारण लगातार बदलाव जारी है. आयोजन समिति में शामिल नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विगत दिवस बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में सोनू निगम के कार्यक्रम को आयोजित करने वाले मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने की सलाह दे दी थी. 


महाकाल भक्त है सोनू निगम
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हालांकि कालिदास अकादमी में सीमित संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. सोनू निगम के कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर कई बार मंथन किया गया है. पारस गयक सोनू निगम भगवान महाकाल के दरबार में कई बार आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. उन्होंने भगवान शिव की आराधना को लेकर कई भजन और गीत भी गाए हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण उत्सव में सोनू निगम को बुलाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-



Jabalpur: बिशप पीसी सिंह ने अवैध कमाई से खरीदी थीं लग्जरी कारें, EOW ने पांच कारों को किया जब्त


Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के उद्घाटन पर पूरे राज्य में आयोजन की तैयारी, नर्मदा के घाटों पर विशेष आरती और दीपदान