Ujjain Mahakal Lok Thana: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीवारों को देखते हुए पुलिस महक में को अलर्ट रहने को कहा है. इसके अलावा खंडवा में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में महाकाल लोक थाना खोलने का भी ऐलान हो गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं.


त्योहारों के मौसम में मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, उन्होंने कहा कि खंडवा में तहसीलदार की गाड़ी पर पत्थर फेंकने की घटना हुई थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

महाकाल लोक थाना खोलने का निर्णय लिया गया है
गृह मंत्री के मुताबिक खंडवा में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगाह रखी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक निर्माण के बाद देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा और अन्य परिस्थितियों में मदद के लिए महाकाल लोक थाना खोलने का निर्णय लिया गया है. महाकाल लोक थाने में अलग से फोर्स दिया जाएगा, जो श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्य करेगा.




महाकाल थाने के अंतर्गत आता है महाकाल लोक
गृह मंत्रालय द्वारा उज्जैन में नया थाना खोलने का निर्णय ले लिया गया है अभी तक महाकालेश्वर मंदिर महाकाल लोक परिसर महाकाल थाने के अंतर्गत आता था. अब नया थाना खुलने के बाद महाकाल थाने का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में केवल जुलाई माह में 77,00,000 से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं.


कमलनाथ पर पॉलिटिकल पाखंड का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पंडित और पुरोहितों को मानदेय, गौशाला खोलने और कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ पॉलिटिकल पाखंड करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि जब 15 महीने की सरकार थी उस समय कौन से धार्मिक आयोजन किए गए? इसका जवाब दिया जाना चाहिए.