Ujjain Mahakal Mandir : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है और छुट्टियां पड़ने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार (24 दिसंबर) की दोपहर तक चार लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि रविवार (24 दिसंबर) दोपहर तक चार लाख भक्तों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में साल के अंत में हर बार श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखने को मिलती है, मगर इस बार सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला नए साल तक जारी रहेगा. इसे लेकर मंदिर समिति ने विशेष रूप से तैयारी की है.
महाकालेश्वर मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके अलावा पुलिस भी श्रद्धालुओं के जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंधन कर रही है. उज्जैन में पार्किंग को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन की विशेष सुविधा के साथ-साथ भक्तों के लिए प्रसाद आदि के भरपूर इंतजाम किए गए है. मंदिर आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराए जा रहे हैं.
डेढ़ से 2 घंटे में हो रहे हैं भक्तों को दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाने की वजह से अब दर्शन के लिए भक्तों को डेढ़ से 2 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रद्धालु महाकाल लोक से होकर गुजर रहे हैं. इस दौरान रास्ते में रुक भी जाते हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से बढ़ गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 3 जनवरी तक भीड़ लगातार बढ़ती जाएगी.
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें सीमित संख्या में चार पहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं.
मंदिर में भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रसाद काउंटर पर हर समय प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के निशुल्क अन्न क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक निर्धारित समय में भोजन उपलब्ध है.
महाकालेश्वर मंदिर आने वाले दिव्यांग बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा महाकाल लोक घूमने के लिए निशुल्क उपलब्ध है.
मंदिर समिति द्वारा दिव्यांग और बुजुर्गों को उनके अटेंडर के साथ निशुल्क में शीघ्र दर्शन कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: