Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में एक्शन, मोहन यादव सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
Mahakal Temple News: अवैध वसूली के मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के खिलाफ सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है. उन्हें लापरवाही के लिए दोषी माना गया है.
Ujjain Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अवैध रूप से वसूली के मामले में अब प्रशासक पर भी गाज गिर सकती है. उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने प्रशासक के खिलाफ भी सरकार को प्रतिवेदन भेज दिया है. अब सरकार की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अवैध वसूली करने के मामले में दो कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चोकसे को महाकाल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित कई धाराओं में गिरफ्तार किया है. आरोपियों का पुलिस रिमांड चल रहा है.
खाते में भी मिला है काफी बड़ा ट्रांजैक्शन
सबसे बड़ी बात यह है कि इस पुलिस रिमांड के दौरान खुद पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पूछताछ कर रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने महाकाल थाने में पूछताछ के बाद बताया कि ऐसे कई सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजा और अभिषेक आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर आरोपियों की ओर से मोटी रकम ली जाती थी. दोनों आरोपियों के खाते में भी काफी बड़ा ट्रांजैक्शन मिला है.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के खिलाफ भी सरकार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर में फैली अवस्था के लिए बड़े अधिकारी भी कहीं न कहीं जिम्मेदार होते हैं. इसी बात से सरकार को अवगत कराया जा रहा है.
आरोपियों की संपत्ति से होगी रिकवरी
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति से मंदिर समिति को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई की जाएगी. इस संबंध में आरोपी राकेश और विनोद की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि दोनों ने पिछले कुछ समय में अचल संपत्ति में करोड़ों रुपये का निवेश किया है.
कौन है महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक?
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ मूल रूप से ट्रेजरी विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. उन्हें प्रतिनियुक्ति पर महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रशासक बनाया गया है. गणेश कुमार धाकड़ को पूर्व में भी एक बार प्रशासक बनने का मौका मिल चुका है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के इतिहास में गणेश कुमार धाकड़ ऐसे अधिकारी है जो दूसरी बार मंदिर समिति के प्रशासक बने हैं, उन पर लापरवाही बरतने का आरोप हैं.
ये भी पढ़़ें: सौरभ शर्मा समेत सहयोगियों पर कसा शिकंजा, लोकायुक्त ने भेजा समन तो ED ने भी दर्ज किया मामला