Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) की सुरक्षा के लिए क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है. यह कंपनी बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर मन्नत की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभालती है. 2 साल तक सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मी दिन-रात मंदिर परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे.


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी कंपनी के लिए टेंडर निकाले गए थे. वर्तमान में केएसएस कंपनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है. प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक कुल 7 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. 


इनमें से क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी को सभी शर्तों पर खरा उतरने पर 2 साल का ठेका दिया गया है. इसके लिए मंदिर समिति 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से 500 कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहने का अनुबंध किया गया है. 1 अप्रैल से नई सुरक्षा एजेंसी महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने जा रही है.


इन कंपनियों ने लिया था हिस्सा
महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सात कंपनियों ने अपना भाग्य आजमाया था. इनमें एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमैन, रक्षा, सिंह इंटेलिजेंस और क्रिस्टल सिक्योरिटी एजेंसी शामिल है. बताया जाता है कि महाराष्ट्र की क्रिस्टल कंपनी द्वारा (बीएमसी) मुंबई मुंसिपल कॉरपोरेशन, तुलजा भवानी मंदिर, एचडीएफसी बैंक, फिनिक्स मॉल, मुंबई एयरपोर्ट और मन्नत की सुरक्षा का जिम्मा भी है. 


भीड़ प्रबंधन भी प्रमुख जिम्मेदारी
महाकाल लोक निर्माण के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में जरूर थोड़ी राहत पहुंची है मगर बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा भीड़ प्रबंधन को लेकर भी महत्वपूर्ण दायित्व निभाया जाता है. महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार को लगभग 2,00,000 श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा हमेशा से उचित इंतजाम करने की कोशिश की गई है. 


MP Politics: मध्य प्रदेश में क्या बीजेपी फिर लगाएगी शिवराज सिंह चौहान पर दांव, यह है बीजेपी का चुनाव जीतने का प्लान