Mahakaleshwar Temple: उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) का श्रृंगार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रूप में किया गया. जब भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण किया तो उनके अद्भुत दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं. गुरूवार को दिनभर भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिए. 


रामनवमी पर हुई विशेष पूजा
राम नवमी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित प्रदीप गुरु ने बताया कि रामनवमी पर भगवान महाकाल के दर्शन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रूप में होते हैं. वर्ष में एक बार भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार करते हुए उन्हें राम तिलक लगाया जाता है. यह सिलसिला दिन भर चलता है. संध्या कालीन आरती के पहले होने वाले श्रृंगार में भी भगवान महाकाल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रूप में ही नजर आएंगे. 


महाकाल ने नीम के जल से किया स्नान
पंडित प्रदीप गुरु ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में गुड़ी पड़वा से रामनवमी तक भगवान श्री महाकाल को नीम के जल से स्नान कराया जाता है. यह अद्भुत परंपरा भी केवल दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में ही निभाई जाती है. भगवान महाकाल के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रूप में दर्शन करने आने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है. राम नवमी के अवसर पर भगवान महाकाल के दरबार में पंडित और पुरोहित दिन भर ओम नमः शिवाय के साथ-साथ जय श्री राम का जप भी कर रहे हैं. 


भगवान महाकाल के अद्भुत दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी अलग-अलग प्रकार से अपने भाव प्रकट किए. बेंगलुरु से आए श्रीनिवास ने बताया कि भगवान महाकाल शिव के साथ श्री राम के रूप में दर्शन देकर भक्तों पर असीम कृपा बरसाई. इंदौर से आई नीलम का कहना है कि भगवान महाकाल का ऐसा रूप पहले कभी देखने को नहीं मिला है. पंडित और पुरोहित से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रत्येक त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः Ram Navami 2023 Special: इंदौर का एक मंदिर जहां विराजते हैं मूछो वाले भगवान राम और लक्ष्मण, जानें कब हुआ था निर्माण