Mahakal Sawari Marg: महाकाल लोक के बाद अब सवारी मार्ग बनेगा उज्जैन की पहचान, नए प्लान के तहत संवारने की तैयारी
Ujjain Mahakal Sawari Marg: महाकाल लोक के निर्माण के बाद अब सवारी मार्ग में भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सवारी मार्ग पर बिजली, ड्रेनेज, पेयजल लाइन सभी को अंडरग्राउंड किया जाएगा.
![Mahakal Sawari Marg: महाकाल लोक के बाद अब सवारी मार्ग बनेगा उज्जैन की पहचान, नए प्लान के तहत संवारने की तैयारी Ujjain mahakal sawari marg will be modernized after mahakal lok DRP ready by Municipal Corporation ANN Mahakal Sawari Marg: महाकाल लोक के बाद अब सवारी मार्ग बनेगा उज्जैन की पहचान, नए प्लान के तहत संवारने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/bd7a53670594fb5a3eeeef6d3bfb20951680538736686449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Mahakal Sawari Marg News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की सवारी विश्व भर में प्रसिद्ध है. देशभर के लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान महाकाल की सवारी में सम्मिलित होते हैं. इसी के चलते अब महाकाल मंदिर सवारी मार्ग को संवारने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम द्वारा डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करवाई जा रही है.
मार्ग को चौड़ा किया जाएगा
भगवान महाकाल की सवारी सावन, भादो, कार्तिक और अगहन मास में नगर भ्रमण पर निकलती है. इस सवारी के दर्शन के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. पहले श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी होने की वजह से सवारी मार्ग पर पर्याप्त इंतजाम जुटा लिए जाते थे, मगर महाकाल लोक के निर्माण के बाद अब सवारी मार्ग में भी भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसके अलावा सवारी मार्ग में कई ऐसे जर्जर गिराऊ मकान हैं, जो खतरे की घंटी बने हुए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन नगर निगम ने बड़ा बीड़ा उठाया है. उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह के मुताबिक सवारी मार्ग को चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. यह डीपीआर राज्य सरकार को भेजी जाएगी, जिसके बाद स्वीकृति मिलते ही नगर निगम के माध्यम से लगभग 5 किलोमीटर मार्ग को चौड़ीकरण से लेकर सभी आधुनिक सुविधाओं को जुटाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएंगे.
ऐसे संवारा जाएगा सवारी मार्ग
सवारी मार्ग पर बिजली, ड्रेनेज, पेयजल लाइन सभी को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसके बाद पूरे मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. सवारी मार्ग के सभी भवन पर एक जैसा रंग होगा. नगर निगम की ओर से अप जीओवी भूखंड पर नक्शे पास किए जाएंगे उसे लेकर भी अलग से शर्तें लागू रहेगी. सवारी मार्ग की सड़कें चौड़ी और खूबसूरत बनाई जाएगी.
सवारी मार्ग के नए प्लान से यह होगा लाभ
भगवान महाकाल की सवारी धूमधाम के साथ निकाली जाती है. सवारी के दर्शन करने के लिए खास तौर पर सावन और भादो मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. भीड़ की वजह से कई श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन तक नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा जहां से पालकी गुजरती है वहां पर भीड़ प्रबंधन के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ता है.
नये योजना पर क्रियान्वयन होने के बाद सवारी मार्ग में अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा क्राउड मैनेजमेंट की समस्या भी हल हो जाएगी. इससे सवारी में शामिल होने वाले भक्तों की संख्या में भी इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: MP News: सड़क किनारे टेंट लगाकर शराब बेच रहे कारोबारी, कार्रवाई करेगा आबकारी विभाग, जानें- पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)