Ujjain News: सावन और भादो मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी को लेकर अभी से भजन मंडलियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं. इस बार सवारी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कैबिनेट के मंत्री शामिल होने वाले हैं, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इस बार भजन मंडलियों को भी पास जारी किए जाएंगे.


श्रावण-भादौ मास में आयोजित होने वाली बाबा महाकाल की सवारियों के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में भजन मंडलियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अधिकारियों द्वारा भजन मंडलियों के साथ बाबा महाकाल की सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.


सवारी का स्वरूप और भी रहेगा भव्य 
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि भजन मंडलियों के सुचारू संचालन और अनधिकृत प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक भजन मंडली को अलग-अलग कलर के पास दिए जायेंगे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार भगवान महाकाल का स्वरूप सवारी का स्वरूप और भी भव्य रहेगा.


जनजाति कलाकारों का दल होगा शामिल
प्रशासक श्री मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशानुरूप इस बार संस्कृति विभाग के माध्यम से जनजातीय कलाकारों का दल भी बाबा महाकाल की सवारी में अपनी प्रस्तुति देगा. बैठक में भजन मंडलियों द्वारा भी व्यवस्थित आयोजन के संबंध में सुझाव दिए गए.


बैठक में जय महाकाल भक्त मंडली, भस्म आरती मंडली, भस्म रमैया भक्त मंडली, महाकाल शयन मंडली, काल भैरव संस्कृति मंडली, वीर तेजाजी मंडली ,भस्म रमैया मंडली, जय महाकाल रामायण मंडली, नागचंद्रेश्वर भक्त मंडली के प्रतिनिधि शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: फर्जी तरीके से राशन लेने वालों पर लगेगी लगाम, मोहन सरकार करेगी PDS सिस्टम में बड़ा बदलाव