Ujjain News: उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गर्मी के कारण श्रद्धालुओं के हाल बेहाल है. दोपहर के समय महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित महाकाल लोक में सन्नाटा पसर जाता है. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से तमाम इंतजामों के दावे किए गए मगर श्रद्धालु फिर भी परेशान है.
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दरबार में प्रतिदिन दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से शिव भक्तों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो रही है, मगर दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
व्यापक पैमाने किया जाना चाहिए इंतजाम
महाराष्ट्र के पुणे से आए श्रद्धालु शिवनारायण ने बताया कि मंदिर परिसर में चप्पल रखने के बाद पूरे परिसर में घूमने काफी मुश्किल हो जाता है. खास तौर पर बच्चे और बुजुर्गों को दिक्कत आ रही है. इंदौर से आए प्रभु लाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ने सीमित दायरे में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के इंतजाम किए मगर मंदिर में व्यापक पैमाने पर इंतजाम किया जाना चाहिए.
जूता स्टैंड से मंदिर परिक्षेत्र तक लगना चाहिए शेड
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु के मुताबिक जूता स्टैंड से महाकाल मंदिर परिसर तक शेड की व्यवस्था अति आवश्यक प्रतीत हो रही है, श्रद्धालुओं द्वारा हमेशा इस बात की शिकायत की जाती है. महाकालेश्वर मंदिर नियमित आने वाले शिव भक्त प्रदीप पाटीदार के मुताबिक हर साल मंदिर में स्प्रिंगल (फव्वारे) के माध्यम से वातावरण में ठंडक की जाती थी लेकिन इस बार ऐसी व्यवस्था नहीं है.
महाकालेश्वर मंदिर में गर्मी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम- कलेक्टर
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक मंदिर में गर्मी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सड़क पर भी बिसात बिछाई गई है. इसके अलावा यदि और भी कोई सुझाव सामने आता है तो उस पर अमल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bhopal Accident: इंदौर-भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, स्टीयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर, कई घायल