Ujjain Mahakal Mandir News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति के प्राशसकों के तबादलों का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों में तीन प्रशासक बदल दिए गए हैं.
पहले प्रशासक का राज्य शासन बालाघाट कलेक्टर के रूप में तबादला कर दिया गया है. जबकि उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अपर कलेक्टर को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई, इसके बाद राज्य शासन ने एक नए प्रशासक को उज्जैन भेज दिया है.
एडीएम को दी गई थी प्रशासक की जिम्मेदारी
उज्जैन में पिछले कई महीनो से महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक के रूप में आईएएस अधिकारी मृणाल मीना जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राज्य शासन ने पिछले दिनों उनका तबादला बालाघाट कलेक्टर के रूप में कर दिया. इसके बाद उन्हें तुरंत उज्जैन से रिलीव कर दिया गया.
इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक का चार्ज एडीएम अनुकूल जैन को दे दिया. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने स्थाई प्रशासक के आने तक एडीएम अनुकूल जैन को महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रशासक नियुक्त कर दिया.
नए प्रशासक के जॉइनिंग का इतंजार
इसके बाद बुधवार (14 अगस्त) को अचानक राज्य शासन की ओर से नए प्रशासक का आदेश जारी हो गया, जिसमें मंडी के वित्त विभाग के उप सचिव गणेश धाकड़ को महाकालेश्वर मंदिर समिति का नया प्रशासक बनाकर भेजा जा रहा है.
इस तरह पिछले तीन दिनों में महाकालेश्वर मंदिर के तीन प्रशासकों को बदल दिया गया है. अब नया प्रशासक गणेश धाकड़ की जॉइनिंग का इंतजार है. नए प्रशासकों के सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी.
गणेश धाकड़ दूसरी पर बने प्रशासक
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक के रूप में गणेश धाकड़ पूर्व में भी सेवाएं दे चुके हैं. इससे पहले वह एक साल 7 दिनों तक पहले प्रशासक रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के ठीक पहले उन्हें हटा दिया गया था.
उनके स्थान पर संदीप सोनी को महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रशासक बनाया गया था. इसके बाद एक बार फिर गणेश धाकड़ महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रशासक बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भोपालवासी 15 अगस्त पर इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी