Mahakal Temple News: श्री महाकाल लोक निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण महाकाल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की कीमत बढ़ानी पड़ गई है. अब महाकाल मंदिर में मिलने वाले लड्डू 300 के स्थान पर 360 रुपये किलो मिलेंगे. इस आदेश पर एक-दो दिन में अमल शुरू हो जाएगा. इसके पीछे बड़ी रोचक कहानी सामने आ रही है. 


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा हमेशा से प्रसाद को लागत से भी कम दाम में बेचा गया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति का उद्देश्य प्रसाद से पैसा कमाना कभी नहीं रहा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इनमें प्रसाद की कीमत बढ़ाना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रसाद की कीमत अब 300 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 360  तय की गई है.


मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग पैकेट में 360 रुपये किलो के हिसाब से लड्डू मिलेंगे. कलेक्टर ने बताया कि अभी भी प्रसाद मंदिर समिति के लिए घाटे का सौदा ही साबित हो रहा है. इसके बावजूद मंदिर समिति द्वारा यह भावना रखी जा रही है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद मुहैया कराया जा सके. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मिलने वाले लड्डू के प्रसाद को ड्राई फ्रूट, घी, बेसन, शक्कर आदि से तैयार किया जाता है. इसके लिए मंदिर परिसर ने अलग से यूनिट लगाई है.  


कितना घाटा उठाना पड़ रहा है मंदिर समिति को ?


समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि प्रसाद की लागत 374 रुपये प्रति किलो है. पहले प्रसाद पर 74 रुपये प्रति किलो का नुकसान हो रहा था. इसकी भरपाई मंदिर में आने वाले दान से की जा रही थी. अब कीमत बढ़ाने के बावजूद 14 रुपये प्रति किलो का नुकसान मंदिर समिति को उठाना पड़ रहा है. इसकी भरपाई भी मंदिर के दान और अन्य स्त्रोतों से होने वाली आय से होगी.


इसलिए लेना पड़ा फैसला


महाकालेश्वर मंदिर समिति से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले महाकालेश्वर मंदिर में 20 हजार से 25 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे थे, लेकिन श्री महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद अब संख्या कई गुना बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में प्रसाद की खपत में भी चार से पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है. इससे मंदिर समिति का घाटा भी 5 गुना बढ़ गया था. यही वजह है कि घाटा कम करने के लिए लड्डू के दाम बढ़ाए गए हैं. 


Jabalpur News: जबलपुर हाई कोर्ट ने सहमति से हुए सेक्स को रेप मानने से किया इनकार, रद्द की एफआईआर