Mahakaleshwar Mandir Ujjain: सावन और भादो मास में भगवान महाकाल विद्या का हाल-चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. पंडित राम गुरु के मुताबिक जो श्रद्धालु, जीव-जंतु, पशु-पक्षी भगवान महाकाल के दरबार में नहीं पहुंच पाते हैं, उनके हालचाल जानने और दर्शन देने के लिए खुद राजाधिराज भगवान महाकाल भ्रमण पर निकलते हैं. सावन की सवारी में सबसे ज्यादा शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के चलते इस बार जिला प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की है.


कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रविवार को सवारी की रिहर्सल की जाएगी, जिसमें महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पूरे मार्ग की व्यवस्था देखने के बाद आवश्यक इंतजाम को लेकर निर्देश भी जारी किए जाएंगे ताकि सोमवार को निकलने वाली सवारी के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


पुलिस के लिए भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि रिहर्सल शनिवार को होना थी लेकिन इसे रविवार को किया जाएगा. रिहर्सल के माध्यम से सुरक्षा सहित विवरण प्रबंधन को लेकर पूरा मंथन होगा, जिसके बाद आवश्यक निर्देश भी जारी होंगे. उन्होंने बताया कि महाकाल लोक निर्माण के बाद पहली बार भगवान महाकाल की सवारी निकल रही है. सवारी में पिछले साल की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पुलिस महकमे के सामने सुरक्षा के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखना बड़ी चुनौती है. 


5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना
महाकाल लोक निर्माण के बाद शनिवार रविवार और सोमवार को मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. इसके बाद सावन का सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ में काफी इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि भगवान महाकाल की सवारी में 500000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं. इसी आंकड़े को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है.


महाकालेश्वर मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश निषेध
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास दो पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके अलावा दो पहिया वाहनों को लेकर भी मंदिर से दूर पार्किंग की जा सकेंगे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाहन पार्किंग, दर्शन और अन्य इंतजामों को लेकर समय-समय पर निर्देश जारी होते रहेंगे. भगवान महाकाल की सवारी को लेकर रविवार रात से ही व्यवस्थाएं परिवर्तित हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज कैबिनेट की 'टिफिन बैठक', अनुपूरक बजट के लिए ये बड़े फैसले