Ujjain News: जुलाई माह में महाकाल की शरण में आए 77 लाख से ज्यादा भक्त, इस दिन होती है ज्यादा भीड़, देखें आंकड़े
Mahakal Temple News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है. 1 महीने में 77,31,720 श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है.
![Ujjain News: जुलाई माह में महाकाल की शरण में आए 77 लाख से ज्यादा भक्त, इस दिन होती है ज्यादा भीड़, देखें आंकड़े Ujjain Mahakaleshwar news More than 77 lakh devotees came in the shelter month of July ann Ujjain News: जुलाई माह में महाकाल की शरण में आए 77 लाख से ज्यादा भक्त, इस दिन होती है ज्यादा भीड़, देखें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/c7a8814c29688cba7372db3317d58eb01691123597250747_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Mahakaleshwar: महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है. यदि जुलाई माह के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो 77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया जिला प्रशासन द्वारा लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए और भी बेहतर इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं.
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा हाईटेक इंतजामों के जरिए महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखी जा रही है. जुलाई माह के 31 दिनों में महाकालेश्वर मंदिर में 77 लाख 31 हजार 720 श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया. इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु 31 जुलाई को साढ़े चार लाख के आसपास महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या उज्जैन की अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी अच्छी है. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास होटल, जलपान, परिवहन आदि व्यवसाय को पंख लग गए हैं. अधिकारियों का मानना है कि यह भीड़ लगातार बनी रहेगी.
आंकड़ों की नजर से देखिए पूरा रिकॉर्ड
महाकालेश्वर मंदिर में 1 जुलाई को 139338 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके बाद 2 जुलाई को 192998, 3 जुलाई को 194030, 4 जुलाई को 182645, 5 जुलाई को 176478, 6 जुलाई को 158118, 7 जुलाई को 169472 भक्तों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसी तरह 8 जुलाई को 221574, 9 जुलाई को 263339, 10 जुलाई को 246876, 11 जुलाई को 185355, 12 जुलाई को 199245, 13 जुलाई को 230947 शिव भक्तों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसी प्रकार 14 जुलाई को 214386,
15 जुलाई को 220061, 16 जुलाई को 47922, 17 जुलाई को 417169, 18 जुलाई को 356407, 19 जुलाई को 228648, 20 जुलाई को 305409 श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. यह सिलसिला 31 जुलाई तक लगातार चलता रहा. 21 जुलाई को 342135, 22 जुलाई को 272020, 23 जुलाई को 401885, 24 जुलाई को 371962, 25 जुलाई को 258245, 26 जुलाई को 219844 शिव भक्तों ने महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया. 27 जुलाई को 235451, 28 जुलाई को 217063, 29 जुलाई को 357473, 30 जुलाई को 347225 और 31 जुलाई को सबसे ज्यादा साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया.
शनिवार, रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़
यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकाल के आंगन में दिखाई दी. वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है इसलिए भी शिव भक्तों की संख्या थोड़ी अधिक उमड़ रही है लेकिन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के दावे पर भरोसा किया जाए तो दूसरे चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद आने वाले दिनों में रोज शिव भक्तों की इतनी ही भीड़ मंदिर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: MP DA Hike: छठवां वेतनमान पा रहे एक लाख कर्मियों का डीए नौ फीसदी बढ़ा, जानें कबसे मिलेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)