Ujjain News: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद महाकाल मंदिर में किया गया महामृत्युंजय जाप
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में महामृत्युंजय जाप किया गया.
Ujjain News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान महामृत्युंजय जाप भी किया गया. पूजा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा उज्जैन पहुंचे. बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया था. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी देशभर में इसे मुद्दा बना रही है. धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूजा-अर्चना का दौर जारी है.
सुरक्षा में चूक बड़ी घटना-प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में महामृत्युंजय जाप किया गया. इस पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में पंडे पुजारी भी शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की घटना सामने आई है वह आज तक देश में पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक बड़ी घटना है.
शर्मा ने कहा, इससे कांग्रेस की मानसिकता भी पता चलती है. कांग्रेस को सद्बुद्धि देने के लिए भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो और देश के गरीब अंतिम पंक्ति के लोगों की ऐसे ही मदद करते रहें ऐसी प्रार्थना की गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अपनी जगह है मगर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन जनप्रतिनिधि की सुरक्षा में इस प्रकार की गंभीर लापरवाही करना बेहद निंदनीय है.
महामृत्युंजय जाप के कई चमत्कार-पुजारी
पुजारी ने बताया, कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में महामृत्युंजय जाप का विशेष महत्व माना गया है. पंडित प्रदीप गुरु के मुताबिक महामृत्युंजय जाप के कई चमत्कार देखने को मिले हैं. यह जाप निर्जीव में जान भर देता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद महाकाल के दरबार में भी पूजा अर्चना की गई थी. इसके अलावा अभी भी प्रार्थना का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: