Mahakaleshwar Mandir: भक्तों के लिए खुशखबरी! अब यहां भी मिलेगा महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद
महाकालेश्वर मंदिर ने लड्डू प्रसाद को अब इंदौर हवाई अड्डे के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है. अभी तक यह केवल मंदिर परिसर में ही मिलता था.
![Mahakaleshwar Mandir: भक्तों के लिए खुशखबरी! अब यहां भी मिलेगा महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद Ujjain Mahakaleshwar Temple plans to open 'Prasad' counter at Indore airport Mahakaleshwar Mandir: भक्तों के लिए खुशखबरी! अब यहां भी मिलेगा महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/3f4a94c088a683d93562ba97891ffcbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद भक्तों को इंदौर हवाई अड्डे और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बुधवार को बताया कि, महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद का एक-एक काउंटर इंदौर हवाई अड्डे और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर खोलने का प्रस्ताव है. मंदिर की रसोई में प्रसाद के रुप में देशी घी से लड्डू तैयार किए जाते हैं. वर्तमान में ये केवल मंदिर परिसर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. गणेश धाकड़ ने कहा कि मंदिर प्रबंधन 300 रुपए प्रति किलो मूल्य पर प्रसाद उपलब्ध कराता है. महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां देश विदेश से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर लड्डू प्रसाद हुआ महंगा
ख़बरों के मुताबिक महाकाल मंदिर के लडडू प्रसाद को एफएसएसएआई ने फाइव स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट दिया है. मंदिर प्रशासन इस लड्डू को बनाने के लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखता है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने लड्डू प्रसाद की दानराशि भी बढ़ा दी है. गौरतलब हो कि पहले लड्डू प्रसाद 260 रुपये प्रति किलो मिलते थे. लेकिन अब इसके लिये 300 रुपये देने होंगे. समिति ने अपनी दो-तीन बैठकों में इसे लेने वालों की दानराशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. 23 दिसंबर से अब एक किलो लड्डू प्रसाद की कीमत 300 रुपये देनी होगी. इसके पूर्व तीन साल पहले दान राशि बढ़ाई गई थी.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन में 800 किलो मिलावटी मावा पकड़ा गया, व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)