Ujjain Mahakaleshwar Temple: गुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में उस समय खलबली मच गई जब राजस्थान की एक महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि वह 'जिन्न' के आदेश पर बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आई है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों की मदद से महिला को पहले दर्शन कराया गया इसके बाद उसकी तस्दीक की गई. 


महिला के साथ उनके परिजन भी थे मौजूद


आमतौर पर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने वाली महिला श्रद्धालु साड़ी या सलवार सूट में नजर आती है. लेकिन गुरुवार को सुरक्षाकर्मी अजय बैरागी सहित मौके पर मौजूद लोग उस समय चौंक गए जब एक महिला बुर्का पहनकर मंदिर में प्रवेश करने लगी. पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया और उसके बाद उसे मंदिर में प्रवेश दे दिया.


महिला का नाम लक्ष्मी है और वह राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है. महिला के साथ उनके रिश्तेदार किशन पिता डालचंद और उनकी मां भी मंदिर पहुंची थी. पहले तो श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन कराए गए. इसके बाद उन्हें पूछताछ कर पूरे मामले की तस्दीक की गई. महिला के साथ एक महिला पुलिसकर्मी को भी दर्शन के लिए भेजा गया.


पुलिसकर्मियों ने की मामले की जांच


महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि महाकाल मंदिर से बुर्का पहनकर महिला के दर्शन करने पहुंचने की जानकारी आई थी. जिसके बाद मंदिर पर मौजूद पुलिसकर्मियों और महाकाल थाने के पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि दर्शन करने के बाद महिला और उनके रिश्तेदार को पुलिस थाने लाया गया. पुलिस अधिकारियों ने महिला से बुर्का पहनने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वो 'जिन्न' के आदेश पर वह बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है. महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी. इसी जिद के चलते उसे मंदिर लाया गया है.


आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान


महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि महाकालेश्वर दर्शन करने के बाद महिला को तस्दीक के लिए थाने लाया गया. यहां पर आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान की गई. जब महिला की पहचान सही निकली तो उन्हें थाने से रवाना कर दिया गया गया. इसके अलावा पुलिस ने यह भी हिदायत दी कि आगे से बुर्का पहनकर मंदिर में प्रवेश करने से बचें ताकि दूसरी परेशानियों का सामना ना करना पड़े.


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश में 'चोरी और फिर सीनाजोरी' का ताजा मामला, अवैध कनेक्शन की जांच करने गए जेई को कुएं में डालकर ऊपर से बरसाए पत्थर


MP News: मध्य प्रदेश में हिजाब के बाद अब लाउडस्पीकर का विवाद गहराया, रतलाम का वीडियो Viral