Ujjain Mahakal Mandir: आखिरकार प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल को पूरी तरीके से प्रतिबंधित करने का निर्णय हो चुका है. अब इस आदेश पर 20 दिसंबर से अमल शुरू हो जाएगा. इसके बाद मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर श्रद्धालुओं को जुर्माना देना होगा. इस निर्णय का अभी से प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. 


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर समिति ने सभी की सहमति से मोबाइल प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है. 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल ले जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो जाएगा. इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति मोबाइल लॉकर बनाने की भी तैयारी कर रही है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से कोई भी श्रद्धालु मोबाइल के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर नियम अनुसार जुर्माना होगा. 


2 सप्ताह के लिए गर्भ गृह में प्रवेश होगा वर्जित
अभी से निर्णय का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है ताकि सभी लोगों को इस बात की जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि वर्ष के अंत और नव वर्ष के प्रारंभिक दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ जाती है. इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह और जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. 


क्यों किया गया मोबाइल प्रतिबंधित?
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में आए दिन अमर्यादित वीडियो और रील बनाई जा रही थी. इसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हो रहा था जिसकी वजह से मंदिर की छवि पर असर पड़ रहा था. इसी के चलते मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से मोबाइल प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. 


गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बनाने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. पूर्व में महिला मॉडल पर एफआईआर भी हो चुकी है, जिसके बाद हाल ही में मंदिर समिति की 2 महिला कर्मचारियों की फिल्मी गानों पर रील बनाने का मामला सामने आया था. दोनों महिला कर्मचारियों को वीडियो वायरल होने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है.


Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के प्रसाद के लिए अब देनी होगी ज्यादा कीमत, श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ा दिया था घाटा, जानें नए रेट