उज्जैन: Drink & Drive के मामले में बाइक जब्त, जुर्माना सुनकर युवक ने कर ली आत्महत्या!
Ujjain News: उज्जैन में पुलिस ने शराब पीकर बाइक चला रहे युवक की गाड़ी जब्त की जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. जुर्माने की रकम ₹10,000 तक होने की बात सुनकर वह तनाव में आ गया और यह कदम उठा लिया.

Ujjain Drink and Drive News: उज्जैन में ड्रिंक एंड ड्राइव का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराबी युवक को पकड़ा. मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर बाइक जब्त कर ली गई और कोर्ट से छुड़ाने को कहा गया, जिसके बाद युवक ने चौंकाने वाला कदम उठा लिया.
युवक को जब पता चला कि उसे इस मामले में ₹10,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है, तो वह गुस्से में घर लौट गया. तनाव और गुस्से में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार और आसपास के लोग सदमे में आ गए.
मेडिकल जांच में हुई ड्रिंक एंड ड्राइव की पुष्टि
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी 35 वर्षीय पुरुषोत्तम पिता शंकरलाल को सोमवार (17 मार्च) शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका. जब वह लड़खड़ाता दिखा, तो पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा. जांच में शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और उसे कोर्ट से गाड़ी छुड़ाने की सलाह दी.
पुरुषोत्तम बार-बार पुलिस से अपनी बाइक लौटाने की जिद करता रहा, लेकिन जब उसे बताया गया कि जुर्माना ₹10,000 तक हो सकता है, तो वह नाराज होकर घर चला गया. कुछ देर बाद उसने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी.
परिवार ने बताया- नाराज था पुरुषोत्तम
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुरुषोत्तम के जीजा मुकेश ने बताया कि वह बाइक जब्त होने और भारी जुर्माने को लेकर बेहद परेशान था. उसने अपनी पत्नी निर्मला जाटवा से भी कहा था कि वह इतनी बड़ी रकम नहीं भर सकता.
आत्महत्या का कारण साफ नहीं- पुलिस
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (Unnatural Death) की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें - महाकाल लोक की तरह बनेगा ओंकारेश्वर लोक, सीएम मोहन यादव ने धार्मिक पर्यटन पर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

