Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में एक विवाहिता को घर से भागने वाले युवक को बंजारा समुदाय के तीन लोगों ने तालिबानी सजा दी. इस मामले में जिले की भाटपचलाना थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपियों ने एकमत होकर युवक को जूते की माला पहनाई और पेशाब पिलाकर मुंडन कर दिया.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि भाटपचलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जितेंद्र बंजारा नामक युवक पर कुछ लोगों ने हमला किया. आरोपी भी बंजारा समाज के ही थे. आरोपियों ने जितेन्द्र पर विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए उसका मुंडन कर दिया. इसके अलावा उसको जूतों की माला पहनाई. आरोपियों ने पेशाब पिलाकर भी जितेंद्र बंजारा को अपमानित किया. 


तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों में पेपाबाई बंजारा नामक एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा बाबू बंजारा और जीवन बंजारा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि इस मामले में और भी आरोपियों के नाम सामने आए तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.


महिला ने चप्पल से किया हमला
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जितेंद्र पर एक महिला चप्पल से हमला कर रही है. इस दौरान जितेंद्र को कुछ लोगों ने घेर रखा है. जितेंद्र से वीडियो में पिता परिवार के प्रमुख सदस्यों के नाम भी पूछे गए. इसके अलावा सर पर जूते रखवा कर वीडियो बनाया गया. जितेंद्र की एक तरफ सिर और मूंछों का मुंडन भी कर दिया गया.




ये भी पढ़ें: MPPSC Exam 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से स्थगित होगा MPPSC का प्रीलिम्स एग्जाम? जानें आयोग ने क्या कहा?