एक्सप्लोरर
Advertisement
Ujjain Master Plan: महाकाल की नगरी उज्जैन को मिलेगी औद्योगिक पहचान, मास्टर प्लान तैयार, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
Ujjain Master Plan: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इस मास्टर प्लान के तहत उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान मिलेगी.
Ujjain Master Plan: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इस मास्टर प्लान के तहत उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ औद्योगिक नगरी के रूप में भी नई पहचान मिलेगी. यही नहीं इससे यहां के लोगों को भी बहुत फायदा होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी को लेकर तेजी से काम चल रहा है.
उज्जैन शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार
उज्जैन शहर को लेकर जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है, उसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. नगरी प्रशासन मंत्रालय इस पर बड़ी तेजी से काम कर रहा है. किसी भी शहर का विकास उसके मास्टर प्लान पर काफी हद तक निर्भर रहता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाते समय हर बात का बारीकी से परीक्षण किया जाता है. इस बारे में बात करते हुए उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वय से उज्जैन के नए मास्टर प्लान को भोपाल भेजा गया है. राजधानी भोपाल से स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जिस तरह उज्जैन की कनेक्टिविटी मेट्रो सिटी से हो रही है, उससे आने वाले समय में धार्मिक नगरी उज्जैन को औद्योगिक क्षेत्र में भी बड़ी पहचान मिलने जा रही है.
सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
इसके साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह ने ये भी कहा कि उज्जैन की विक्रम नगर उद्योगपुरी में लगातार नए उद्योग आ रहे हैं. इसके लिए उज्जैन का गरोठ मार्ग पर भी काम होना है जिसके बाद उज्जैन की कनेक्टिविटी दिल्ली और मुंबई से सीधे हो जाएगी. इससे यहां पर बड़े उद्योगों भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सोयाबीन प्लांट पर बड़ा कपड़ा उद्योग शुरू होने वाला है, इस निर्माणाधीन उद्योग में सैकड़ों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा उज्जैन को चारों तरफ फोरलेन से जोड़ा जा रहा है जिससे बाईपास पर भी औद्योगिक इकाइयां शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion