Ujjain News: उज्जैन में महापौर पद का परिणा हंगामे के बाद जारी हुआ, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया यह आरोप
MP News: कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नंबर मैच नहीं हुए थे. निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत का समाधान नहीं किया. पुलिस ने बीच-बचाव का हंगामा शांत करवाया.
MP local body election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में महापौर के चुनाव परिणाम (MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों जीत के दावे कर रहे थे. बाद में बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश टटवाल 736 वोट से विजयी घोषित किए गए. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने हंगामे को रोककर विवाद की स्थिति को टालने की कोशिश की.
जमकर हुई धक्का-मुक्की
उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में लगातार आंकड़े ऊपर-नीचे होते रहे. कभी महेश परमार आगे दिखाई दिए तो कभी मुकेश टटवाल ने अपनी बढ़त बनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाकर विवाद को शांत कराया. एडिशनल एसपी इंद्रजीत सिंह ने अनाउंस कर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग खड़ा किया. इस दौरान पुलिस ने बीच में खड़े रहकर मोर्चा संभाला. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश टटवाल को 736 वोटों से विजयी घोषित किया गया है.
कांग्रेस ने लगाए आरोप
इस दौरान कांग्रेस ने गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नंबर मैच नहीं हुए थे. इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी से काफी शिकायतें की गईं मगर उन्होंने किसी भी शिकायत का समाधान नहीं किया. इस पूरे मामले के बाद निर्वाचन अधिकारी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल को 736 वोटों से विजयी घोषित किया गया.