MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक ने एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत अगले महीने से उज्जैन में शुरू हो रहे मेले में ग्वालियर मेले की तरह वाहन खरीद पर रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट दी जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में कार्तिक मेला काफी समय से लगता आ रहा है. अगले महीने से लगने वाले इस व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर छूट देने का फैसला लिया गया है.


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ की तैयारियां चल रहीं हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो बैठकें की हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्स लेन करने का फैसला लिया है. इंदौर उज्जैन के बीच हातोद से पैरेलल रोड बनाने का निर्णय लिया गया है. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 1700 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी. 


आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक की शुरुआत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि देने के साथ की गई. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (18 फरवरी) को आचार्य श्री विद्यासागर जी के संलेखना समाधि का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त करता है. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आचार्य श्री के अवसान पर मध्य प्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया. 


'राष्ट्र कल्याण के लिए था आचार्य श्री का चिंतन' 
आचार्य श्री के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के प्रतिनिधि मंत्री चेतन्य कश्यप अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मंत्री परिषद के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आचार्य श्री का चिंतन राष्ट्र कल्याण के लिए था. वह ऐसी विभूति थे जिन्होंने अनेक आदर्श स्थापित किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली अधिवेशन में व्यस्त रहते हुए आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


ये भी पढ़ें:


नकुलनाथ को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में देगी टिकट? इस सीट का नाम फाइनल