आगर: उज्जैन के संभागीय मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर आगर से डकैती की एक बड़ी घटना सामने आई है. बता दें कि यहां कुछ हथियारबंद डकैतों ने सोना-चांदी व्यापारियों के दुकानों में डकैती डाली और लाखों रुपए के जेवर लूटकर ले गए. इस वारदात में पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए है.


पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज


दरअशल शनिवार के तड़के 4 से 5 के बीच आगर के नाकोड़ा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स पर 8 हथियारबंद बदमाशों पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर से सोने चांदी के जेवर और नगदी सहित अन्य सामान ले गए. आगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास पुलिस की गश्त बदलती है. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने आगर में दो ज्वेलर्स के यहां वारदात को अंजाम दिया. यहां से बदमाश 35 किलो के लगभग चांदी के जेवर ले गए हैं. इस घटना ने पूरे आगर में सनसनी फैला दी है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. डकैती की वारदात के बाद एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.


कंजर या पारदी गिरोह पर आशंका


अगर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि इस वारदात में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस वारदात में पारदी या कंजर गिरोह का हाथ हो सकता है. ऐसी वारदात राजगढ़ जिले में भी हुई थी. पुलिस द्वारा साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. सीसीटीवी फुटेज सभी आरोपी 20 से 25 साल के दिखाई दे रहे हैं.


सराफा के इतिहास में पहली घटना


सिद्ध श्री ज्वेलर्स के संचालक मितेश ने बताया कि सराफा के इतिहास में ये पहली घटना है. उन्होंने बताया कि उनके यहां से लगभग 40 किलो से 50 किलो के बीच चांदी और लगभग 1 किलो के आसपास सोना गया है, इतनी ही रकम दूसरे व्यापारी के यहां से भी जाने की खबर सामने आई है. व्यापारियों के मुताबिक डकैती में लूटे गए जेवर की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक है.


घर में सोते रह गए व्यापारी


एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि जहां पर व्यापारियों की दुकान है वहीं पर उनके मकान भी है लेकिन व्यापारियों को भी वारदात का खबर नहीं लगी. दूसरी तरफ व्यापारी मितेश के मुताबिक आरोपियों के पास दो 12 बोर की बड़ी बंदूके थी जबकि दो तीन देशी कट्टे भी थे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा वादा, सरकार बनने पर खोलेंगे समाजवादी कैंटीन और समाजवादी राशन की दुकान, इतने रुपए में मिलेगा खाना


Bihar MLC Election: एमएलसी चुनाव को लेकर BJP-JDU में सीटों के मसले पर बनी बात, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने किया साफ