Madhya Pradseh News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उज्जैन (Ujjain) इकाई द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को राम मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन और भ्रमण को लेकर एक प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत 24 फरवरी को कार्यकर्ताओं का दल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होगा. इसके लिए संगठन की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता चाहते थे कि सामूहिक रूप से धार्मिक यात्रा की जाए. 


विवेक जोशी ने आगे कहा कि सभी की इच्छा थी कि एक साथ राम मंदिर में दर्शन करने का मौका मिले, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता और नेताओं के लिए एक प्लान तैयार किया है. इसके तहत कार्यकर्ता और नेता 24 फरवरी को ट्रेन से उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए 1,500 रुपये शुल्क भी लिया जा रहा है. इस शुल्क में रहने और भोजन की व्यवस्था भी रहेगी. 


लेटर देख लोगों को हुआ कंफ्यूजन
उन्होंने बताया कि राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बीजेपी के कई नेता राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, इसलिए लंबे समय से यह मांग बैठक में उठ रही थी. इसी को देखते हुए 24 फरवरी का प्लान बनाया गया है. बीजेपी नेताओं ने अयोध्या का प्लान एक पत्र के माध्यम से बीजेपी के नेताओं तक पहुंचा दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद शहर के आम लोग भी बीजेपी नेताओं के फोन नंबर पर अयोध्या जाने की इच्छा जताने लगे. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पदाधिकारी और कुछ कार्यकर्ताओं के लिए यह प्लान तैयार किया गया है.



ये भी पढ़ें:


MP: उज्जैन में BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया, कहा- 'ये घटनाएं प्रदेश की हालात...'