Ujjain News Today:  उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित व्याख्यान माला में अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी. यह देखकर व्याख्यान माला में जुड़े 77 प्रोफेसर हतप्रभ रह गए.


यह मामला नागझिरी थाना पुलिस के पास पहुंच गया. इस मामले में साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. उज्जैन के संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग द्वारा "वेदंतों नाम उपनिषद प्रमाण्य" विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया था.


इस व्याख्यान माला में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित एक दर्जन राज्यों के विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सम्मिलित हुए. 


जूम मीटिंग में हुई ये घटना
पाणिनि विश्वविद्यालय के एचओडी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक, जब जूम मीटिंग के माध्यम से व्याख्यान माला चल रही थी. उन्होंने बताया कि उसी समय अचानक आपत्तिजनक वीडियो चलने लगी, जिसके बाद व्याख्यान माला को वहीं समाप्त कर दिया गया.


एचओडी अखिलेश द्विवेदी ने बताय कि इस तरह होता देखकर सभी प्रोफेसर मीटिंग से हट गए. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत नागझिरी थाना पुलिस से की गई है. पुलिस साइबर सेल के माध्यम से दोषी आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.


विदेशी हैकर पर शक 
नागझिरी थाना पुलिस और संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का कहना है कि किसी विदेशी हैकर ने जूम मीटिंग को हैक करते हुए इस प्रकार का अपराधकृत किया है. इस मामले में साइबर सेल ने भी जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल के पास शिकायत पहुंचने के बाद घटना के संबंध में पर्याप्त जानकारी जुटाई रही है.


पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
धार्मिक नगरी उज्जैन की वेबसाइट भी हमेशा हैकरों के निशाने पर रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और नगर निगम की वेबसाइट पूर्व में हैकर द्वारा हैक की जा चुकी है.


इन घटनाओं में भी विदेशी हैकरों की बात सामने आई थी. हालांकि पहले हुई घटनाओं में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. 


ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच चरम पर बयानबाजी, कमलनाथ बोले 'हमने भी चंदा दिया' तो शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए आरोप