Ujjain Mrityu Bhoj: मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर और उज्जैन की सीमा पर लगे गांव में हुए मृत्यु भोज में उमड़े जनसैलाब को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. इस मामले में महामारी एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ अब सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी.
उज्जैन और इंदौर की सीमा से लगे गांव लेकोडा में मृत्यु भोज का आयोजन किया गया था. यहां पर खाती समाज की धर्मशाला में जो जनसैलाब उमड़ा था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ में सबसे पहले मामले को प्रमुखता के साथ उठाया था. इसके बाद पूरी मामले पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित हुआ. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एबीपी न्यूज़ के माध्यम से जानकारी लगने के बाद पूरे मामले की पड़ताल कराई गई. यह वायरल वीडियो लेकोडा गांव का ही निकला और घटना की पुष्टि होने के बाद थाना चिंतामण को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
उधर चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आधार पर खाती समाज की धर्मशाला लेकोडा में हुए मृत्यु भोज को लेकर धारा 181, 269 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक खाती समाज की धर्मशाला में गांव के ही वृद्ध आत्माराम पटेल के मृत्यु भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ बुलाई गई. यहां पर पहले महिलाओं का भोजन कराया गया था.
5,000 लोगों की आबादी वाला गांव है लेकोडा
इस दौरान पुरुषों को रोकने के लिए गेट लगा दिया गया लेकिन जब भीड़ का दबाव बढ़ा तो लोगों ने गेट तोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है. लेकोडा उज्जैन की दक्षिण विधानसभा का सबसे बड़ा गांव है. यह गांव उज्जैन-इंदौर की सीमा पर स्थित है. इस गांव से थोड़ा आगे जाने पर इंदौर की सीमा लग जाती है, जबकि यह गांव उज्जैन की सीमा का बड़ा गांव है, जिसमें 5,000 लोगों की आबादी है.
ये भी पढ़ें-