(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain News : माफिया के खिलाफ अभियान तेज, नकली बॉयोडीजल बेचने वाले की फैक्ट्री जमींदोज
Ujjain News : उज्जैन में नगर निगम की टीम द्वारा कार्यवाई की गई है. इसमें बॉयोडीजल बनाने वाली फैक्ट्री को जमींदोज किया गया है. फैक्ट्री से तमाम तरह की चीजें मिली हैं.
Ujjain News : उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत उज्जैन नगर निगम की टीम द्वारा शंकरपुर में नकली बॉयोडीजल बनाने वाले शिवराज सिंह गुर्जर की फैक्ट्री का जमींदोज कर दिया गया है. ये फैक्ट्री मक्सी रोड़ स्थित श्रीनगर कॉलोनी में स्थित थी. इस फैक्ट्री में अवैध रूप नकली बॉयो-डीजल बनाने का काम होता था. खाद्य विभाग की छापेमारी में इसे पकड़ा गया है.
फैक्ट्री से मिली तमाम चीजें
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर विगत 08 अगस्त को खाद्य विभाग द्वारा छापामारी कर कार्यवाही की गई. ये कार्यवाई उज्जैन के मक्सी रोड़ में स्थित श्रीनगर कॉलोनी में हुई है. शंकरपुर में शिवराज सिंह गुर्जर तथा नलखेड़ा जिला के राम नारायण निवासी आगर मालवा द्वारा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में कारखाने का निर्माण कर मिलावटी बॉयोडीजल विक्रय बनाने का कार्य करते पकड़ा गया था. गोदाम कारखाने से 50 किलो की कास्टिक सोड़ा की बोरी, 40 लीटर लाईट पैराफिन, एक भट्टी व रोटरी घुमने वाले भट्टी एवं अन्य सामग्री 2 प्लास्टिक ड्रम, 5 लोहे के ड्रम, 3 प्लास्टिक पानी की टंकियां, 1 व्ही केप, गैस नली इत्यादी को जप्त किया गया था.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
फैक्ट्री मालिक शिवराज सिंह गुर्जर तथा ऑयल दुकान खोलकर नकली बॉयोडीजल विक्रय करने वाला दुकान मालिक कृष्णा हारोड़ को भी पकड़ा गया है. दुकान मालिक कृष्णा हारोड़ उज्जैन का ही रहने वाला है. उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा उक्त आरोपियों के विरूद्ध चोर बाजारी अधिनियम 1980 के तहत जेल में निरूद्ध किए जाने की कार्यवाही की गई थी. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से फैक्ट्री बनाकर अवैधानिक कार्य किया जा रहा था. इसी के चलते फैक्ट्री को जमींदोज कर दिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होना शेष है.
ये भी पढ़ें-