MP News: प्रशासन का खौफ! उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में स्वेच्छा से लोगों ने हटाना शुरू किया अतिक्रमण
Ujjain Simhastha Mela 2028: उज्जैन नगर निगम ने 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस बार सिंहस्थ मेले में देश विदेश से 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
Ujjain News: उज्जैन के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाना शुरू हो गया है. उज्जैन नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर 300 लोगों को नोटिस दिया है. अधिकारियों कहना है कि लोगों के जरिये स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी, जिसके जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की रहेगी.
उज्जैन के सिंहस्थ मेला 2028 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. उज्जैन नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के मुताबिक. सिंहस्थ मेला क्षेत्र में निजी और सरकारी भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. ऐसे 300 लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है. नगर निगम की ओर से अल्टीमेटम मिलने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. अभी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने वालों पर निगाह रखी जा रही है.
सिंहस्थ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं होंगे शामिल
नगर निगम आयुक्त ने सूचित करते हुए कहा कि में जो अतिक्रमण निश्चित समय अवधि बीत जाने के बावजूद नहीं हटाए जाएंगे, उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम आयुक्त के मुताबिक इस बार सिंहस्थ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र की भूमि को और भी बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा पार्किंग और अन्य स्थलों पर भी विकास कार्य किया जा रहे हैं.
सैटेलाइट, वीडियो ग्राफी से अतिक्रमण चिन्हित
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि इस बार अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था. ऐसी स्थिति में किसी भी तरह से आरोप प्रत्यारोप की गुंजाइश भी नहीं बचती है. उन्होंने कहा कि सैटेलाइट मैप और वीडियोग्राफी के माध्यम से अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिंहस्थ 2004, सिंहस्थ 2016 में मेला क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी नगर निगम और अन्य सरकारी दफ्तरों में मौजूद है, जिसे ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: