MP Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर उज्जैन शहर के हर वार्डों में लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिविर में 18 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल शामिल हो रहे हैं.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन उज्जैन के सभी वार्डों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है. इस दौरान नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. लोगों की मौखिक और लिखित शिकायत शिविर के माध्यम से ली जाएगी और उसका निदान भी किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने शुरू की थी जनसुनवाई
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई के माध्यम से सभी भागों में लोगों की शिकायत का समाधान करने के लिए ये व्यवस्था शुरू की थी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों के वार्ड और घर पहुंचकर उनकी समस्या का निदान कर रहे हैं. इस शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री की विधानसभा उज्जैन दक्षिण से की गई.
लोगों ने नई व्यवस्था का किया स्वागत
जन संवाद शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचे प्रभु लाल ने बताया कि सरकार ने नगर निगम के माध्यम से शिविर की जो शुरुआत की है, वो स्वागत योग्य है. लोगों को अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना पड़ता था. लेकिन, अब सभी विभाग एक ही जगह उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. इससे लोगों का समय बचेगा.
ये भी पढ़े: Khargone: मवेशी चराने घर से निकलीं दो बहनें, रास्ते में तालाब देख नहाने लगीं, डूबने से मौत