प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पत्नी-भांजी ने ही कराई व्यापारी की हत्या, पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
Ujjain Murder Case: उज्जैन में बीते दिनों एक इलेक्ट्रॉनिक व्यपारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एक आरोपी पर 10 हजार का इनाम रखा है.
Ujjain Crime News Today: मुख्यमंत्री मोहन यादव के शहर उज्जैन में एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की हत्या की राज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. व्यापारी की पत्नी ने अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर 6 लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि वारदात का अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार (11 मई) की सुबह जूना सोमवारिया इलाके में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी मिश्रीलाल राठौर मॉर्निंग वॉक पर गए थे. जब वह सुबह 8 बजे मॉर्निंग वॉक से वापस आए और पहली मंजिल पर स्थित अपनी दुकान की ओर आगे बढ़े, उसी समय पहले से घात लगाकर बैठे एक बदमाश ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जांच में इनकी भूमिका लगी संदिग्ध
इस हमले के बाद मिश्रीलाल राठौर जान बचाने के लिए सड़क पर आ गए. उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाएगा, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने अंधे कत्ल का मामला का दर्ज कर जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी और भांजी की भूमिका संदेश दिखाई दी.
इसके बाद तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने कई चौंकाने वाला खुलासे किए. पत्नी ने अपनी भांजी के साथ मिलकर 6 लाख रुपये में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के हत्या की सुपारी दी थी.
पत्नी और भांजी सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी और भांजी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उज्जैन के मोहनपुरा इलाके में रहने वाले गोपाल चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गोपाल चौधरी ने 6 लाख रुपये की सुपारी ली थी. इस मामले में अभी करण सोलंकी नाम का आरोपी फरार है. यह आरोपी इंगोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
6 महीने से कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस ने बताया कि मृतक मिश्रीलाल राठौर और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी मिश्रीलाल राठौर से अलग मकान में रहती थी. प्रॉपर्टी को लेकर मिश्रीलाल राठौर पर उनकी पत्नी दबाव बना रही थी. इसी के चलते दोनों के बीच कई बार आमने-सामने भी विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने 6 महीने पहले हत्या की प्लानिंग की.
आरोपी करण पर 10 हजार का इनाम
इसके बाद गोपाल चौधरी उनके संपर्क में आया. गोपाल चौधरी पर उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में हत्या सहित अलग-अलग मामले दर्ज हैं. आरोपी गोपाल ने अपने परिचित मजदूर करण को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. करण ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. हत्या के मामले में अभी करण ही पुलिस के निशाने पर है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर चुनाव आयोग का एक्शन, वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के आरोप में FIR