उज्जैन में उधारी के पैसे मांगने पर मिली मौत, ढाई लाख के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
Ujjain Murder News: उज्जैन में एक युवक ने 2.5 लाख रुपये उधार वापस मांगने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Ujjain Crime News: ढाई लाख रुपए की उधारी की रकम वापस मांगने पर एक युवक ने अपने ही मित्र को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में उज्जैन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना घटिया थाना क्षेत्र की है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ोद में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान लखन राठौर निवासी बिछड़ोद के रूप में हुई.
मांग रहा था उधारी की रकम
इसके बाद जब पुलिस ने अंधे कत्ल का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि लखन का गांव के जितेन बैरागी से लेनदेन था. पुलिस ने बताया कि जितेंद्र बैरागी को लखन ने ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. वह बार-बार उधारी की रकम मांग रहा था, जबकि जितेंद्र के मन में कुछ और ही चल रहा था.
दोस्ती बदल गई दुश्मनी में
वह उधारी देने के मूड में नहीं था. इसी के चलते उसने अपना दो साथी सुमित और राजकुमार के साथ मिलकर लखन की हत्या कर दी. इस हत्याकांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि जितेंद्र और लखन की अच्छी दोस्ती थी. उनके बीच लेनदेन होने के बाद दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.
'मौत कर रही थी इंतजार'
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि जितेंद्र ने लाखन को बड़ी चालाकी से लेनदेन का हिसाब किताब करने का बोलकर गांव के बाहर सुनसान इलाके में बुला लिया, जहां पर पहले से ही सुमित और राजकुमार खड़े हुए थे. जैसे ही लखन मौके पर पहुंचा, वैसे ही तीनों ने उसे पर पत्थर से हमला कर दिया. हमले में लखन की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Heatwave Alert: मध्य प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 40 के पार पहुंचा पारा, जानें IMD अपडेट