(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन में CM मोहन यादव को राखी बांधने पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं, बोलीं- चुनरी फाड़कर बांधेंगे रक्षा सूत्र
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 साल पहले उज्जैन में राखी के पहले रक्षाबंधन पर के उत्सव की शुरुआत की थी, तब से वे लगातार महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार देते आए हैं.
CM Mohan Yadav in Ujjain: उज्जैन के बेगम बाग इलाके में रहने वाली जुबेदा बी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर राखी बांधने पहुंची. जुबैदा बी ने कहा जल्दबाजी में वे राखी लाना तो भूल गई मगर उनका मौका आया तो वह अपनी चुनरी फाड़ कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कलाई में बांधेगी.
धार्मिक नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राखी बांधी. उज्जैन के बेगम बाग, दमदमा, नागझिरी इलाके में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रक्षाबंधन पर्व के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
स्नेह और विश्वास का अटूट रिश्ता...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 18, 2024
आज उज्जैन के माधव नगर मंडल के रघुनंदन गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधकर अपना स्नेह लुटाया, जो मेरे जीवन की सबसे अनमोल पूंजी है। मेरी बहनों, आपके चेहरे पर सदैव खुशियां बनी रहें; इसके लिए हरसंभव प्रयास करता… pic.twitter.com/cir96e9as4
जुबेदा बी ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से लगातार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राखी बांध रही है. आंगनबाड़ी के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी कि डॉक्टर मोहन यादव द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी के चलते उन्होंने आयोजन में अपने क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के साथ 3 साल से शिरकत करना शुरू कर दिया था. आज उन्हें गर्व है कि उनके भाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
महिलाओं को वितरित किए गए उपहार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 साल पहले उज्जैन में राखी के पहले रक्षाबंधन पर के उत्सव की शुरुआत की थी, तब से वे लगातार महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार देते आए हैं. आज जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है, तब भी उन्होंने परंपरा का निर्वहन किया. उन्होंने महिलाओं को वस्त्र भेंट स्वरूप वितरित किए.
होली और दीपावली से ज्यादा रक्षाबंधन की धूम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के भामाशाह स्थित रघुनंदन गार्डन आयोजित कार्यक्रम लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि होली और दीपावली से ज्यादा इस बार रक्षाबंधन उत्सव पर आनंद आया है. महिलाओं के खाते में 250 रुपये की राशि सरकार ने अतिरिक्त भेजी है. महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं का आगे भी जारी रखा जाएगा.
ये भी पढें: MP Weather: एमपी में मानसून मेहरबान! सामान्य से 9 फीसदी अधिक हुई बारिश, पश्चिमी भाग में टूटा रिकॉर्ड