Ujjain Medical College: धार्मिक नगरी उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है. 21 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नए मेडिकल कॉलेज को भूमि पूजन करेंगे. यह कॉलेज 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस कॉलेज के अंतर्गत नया 550 बेड का अस्पताल भी बनेगा.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन शहर को बड़ी सौगात दी है. धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले 3 सालों में नया मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज की लागत 592 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां पर 150 विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य सेवाओं में काफी लाभ पहुंचाने वाला है
मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भी बनने वाला है, जिसमें 550 बिस्तर रहेंगे. उन्होंने कहा कि उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस नए मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी लाभ पहुंचाने वाला है. लोगों को अब इलाज के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा.
उज्जैन का होगा आर्थिक विकास
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जब उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खुलेगा तो बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रोफेसर कर्मचारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ उज्जैन में निवास करेगी, जिससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगा. इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग उज्जैन आकर अपना इलाज करवाएंगे. इससे भी अर्थव्यवस्था का चक्र तेजी से घूमेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की सुविधा मिलेगी.
उज्जैन में अभी तक एक निजी मेडिकल कॉलेज था जबकि अब सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. उज्जैन के माधवराव सिंधिया चिकित्सालय परिसर में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. यहां पर लगभग 14 एकड़ भूमि पर निर्माण होगा. यह पूरा क्षेत्र शहर के मध्य स्थित है.
ये भी पढ़ें: आ गई सर्दी! मध्य प्रदेश में लुढ़कते पारे के बीच बदला स्कूलों का समय, 3 दिन में पड़ेगी बंपर ठंड