उज्जैन: कोरोना के नए वेरिएंट की खबर सामने आने के बाद उज्जैन संभाग भी अलर्ट हो गया है. संभागायुक्त संदीप यादव ने संभाग के सभी जिलों में अलर्ट करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.
फिलहला चिंता की बात नहीं लेकिन सतर्कता जरूरी
वहीं उज्जैन संभाग के आयुक्त संदीप यादव ने बताया कि फिलहाल सरकार की ओर से प्रतिष्ठान और सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के प्रतिबंधों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन उज्जैन संभाग के सभी कलेक्टर को यह निर्देश जरूर जारी किए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि इंतजामों को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. यादव ने बताया कि रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, देवास जिलों में फिलहाल कोरोना का लेकर कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है. इसी वजह से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.
बिना मास्क के घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वीडियो जारी कर आम लोगों से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग करें. कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए मास्क सबसे कारगर हथियार है. उन्होंने यह भी कहा कि पुराने अनुभवों से यह बात सामने आई है कि कोरोना को फैलने में अधिक वक्त नहीं लगता है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे कोरोना का दूसरा डोज भी आवश्यक रूप से लगवाए. रतलाम जिले में अभी एक लाख लोगों को दूसरा डोज लगना बाकी है. इसे लेकर भी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि सोमवार से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई होगी. अभी रतलाम में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.
देवास में भी बिना मास्क वालों पर कार्रवाई के संकेत
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों पर आने वाले दिनों में कार्रवाई करने के संकेत दिए है. इसी प्रकार देवास में भी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों आने वाले दिनों में कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें