एक्सप्लोरर
Advertisement
Ujjain News: उज्जैन में गोवंश से भरे मिनी ट्रक में आग लगी, 13 गायों की मौत, आग के कारणों पर पुलिस में मतभेद
MP News: उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि वाहन में आग कैसे लगी है, इसकी जांच कराई जा रही है. दूसरी तरफ खाचरोद पुलिस का कहना है कि टायर गर्म हो जाने की वजह से अचानक आग लग गई.
Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में गोवंश से भरे मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. आगजनी की इस घटना में 13 गायों की मौत हो गई और 25 झुलस गईं. इस मामले में खाचरोद पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना चापाखेड़ा चौकी के ग्राम घिनोदा की है. चौकी प्रभारी अशोक कटारा ने बताया कि मिनी ट्रक में आग लग जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.
उन्होंने बताया कि आसपास तलाश की गई तो ट्रक का चालक मौके से फरार मिला. आग पर काबू पाने के बाद 25 गाय को जख्मी हालत में निकालकर पास के ही ग्राम लखोटिया की गौशाला में इलाज के लिए भेजा गया है. आगजनी की इस घटना में 13 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. इनके शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मिनी ट्रक मंदसौर के किसी व्यापारी का बताया जा रहा है. उसके खिलाफ अवैध रूप से गाय के परिवहन का अपराध दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा वाहन चालक को भी आरोपी बनाया गया है. अभी दोनों फरार बताए जा रहे हैं. घटना के समय वाहन में क्लीनर भी मौजूद था.
आग लगने के कारणों की जांच जारी
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि वाहन में आग कैसे लगी है, इसकी जांच कराई जा रही है. दूसरी तरफ खाचरोद पुलिस का कहना है कि टायर गर्म हो जाने की वजह से अचानक आग लग गई. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में किसी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब ड्राइवर गिरफ्त में आएगा, तब आगजनी के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion