उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के आसपास अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले चार किन्नरों के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर माफी भी मांगी है. 


फिल्मी गानों पर बनाया वीडियो


महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.इन श्रद्धालुओं से भिक्षा मांगने के लिए मंदिर के आसपास भिक्षुकों के अलावा कुछ किन्नर भी घूमते रहते हैं.इन्हीं में शामिल 4 किन्नरों ने महाकालेश्वर मंदिर के आसपास फिल्मी गानों पर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया. इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली.


MP News : मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस की बढ़ी कीमतें लागू. जानिए भोपाल में कितने रुपये लीटर मिल रहा है डीजल और पेट्रोल


महाकाल पुलिस थाने के प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि चारों किन्नरों के खिलाफ धारा 188, 151 के तहत कार्रवाई की गई है.आरोपी शिवन्या,नवस्ते सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है.इसके आसपास अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गैरकानूनी है.आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तो उन्होंने इस कृत्य पर माफी भी मांगी. 


पूर्व में भी हो चुकी है कई कार्रवाई


महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पूर्व में एक मॉडल ने भी अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.उसके खिलाफ भी महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी.मंदिर समिति की ओर से अक्सर महाकालेश्वर मंदिर इलाके में मर्यादा रखने को लेकर अनाउंसमेंट भी किया जाता है.बावजूद इसके किन्नरों ने नियमों को तोड़ा. 


Jabalpur News : जबलपुर जिला प्रशासन ने चार बिल्डरों पर दर्ज कराई एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला