Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस ने एक ऐसा काम किया जिसकी हर तरफ तारफी हो रही है. दरअसल देर रात करीब दो बजे एक प्रसूता की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई, जिसके बाद इस मुश्किल घड़ी में पुलिस मसीहा बनकर आई और महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के इस काम की सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तारीफ हो रही है. 


ये है पूरा मामला
दरअसल उज्जैन में कल की दरमियानी रात ग्राम उसलाखेड़ी से पूजा गोलवाना नाम की महिला को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल उज्जैन लाया जा रहा था. पूजा के भाई अशोक उसे कार में बैठाकर उज्जैन लेकर आ रहे थे. इस दौरान ग्राम हरसोदन के जंगल में रात करीब दो बजे उनकी कार खराब हो गई. एक तरफ बहन को अस्पताल की बेहद जरूरत थी, वहीं दूसरी तरफ घने जंगल में कोई मदद करने वाला सामने नजर नहीं आ रहा था. 


मसीहा बनकर पहुंची पुलिस
वहीं इसी बीच अशोक जैसे तैसे मुख्य मार्ग पर पहुंचे और गश्त कर रहे सूबेदार इंद्रपाल सिंह को अपनी परेशानी बताई. इसके बाद सूबेदार और महिला पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे. प्रसव दर्द से तड़प रही प्रसूता को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया. उज्जैन पुलिस के इस का कीम सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 


भावुक हो गया भाई
पुलिस द्वारा इस मुश्किल वक्त में मदद करने के बाद महिला का भाई अशोक कुमार भावुक हो गया. अशोक ने कहा कि अगर पुलिस उनकी मदद नहीं करती तो शायद वे बड़ी परेशानी में उलझ सकते थे. रात में ठंड का मौसम होने के साथ-साथ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मदद के लिए कोई नजर नहीं आ रहा था, ऐसी स्थिति में पुलिस मसीहा बन कर आई और हमारी मदद की.


'एंबुलेंस आने में लग जाता वक्त'
सूबेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि समय और परिस्थिति को देखते हुए पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए कर लिया गया. अगर ऐसे वक्त एंबुलेंस का इंतजार करते हैं तो कुछ अधिक वक्त लग सकता था. मौके पर महिला अधिकारी के साथ महिला को चरक भवन अस्पताल पहुंचा दिया गया.


ये भी पढ़ें


MP News: इंदौर में ऐसे पूरा होगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टार्गेट, प्रशासन ने बनाया ये प्लान


Delhi Occupancy Certificate: दिल्ली में नए घर के लिए लेना होगा 'मच्छर सेफ सर्टिफिकेट'