Ujjain News: उज्जैन में माफियाओं की कमर तोड़ने का प्रशासनिक अभियान जारी है. बेशकीमती इलाके में नगर निगम की टीम का बुल्डोजर आज फिर हिस्ट्रीशीटर के मकान पर चला. पुरानी सब्जी मंडी में दिनेश उर्फ दीनू फुलवानी के मकान को तोड़ दिया गया. बदमाश पर जुआ, सट्टा, मारपीट के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे. दिनेश फुलवानी माधव नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि दीनू कई वर्षों से अपराध की दुनिया में शामिल रहा है. पुलिस ने कई बार अपराधिक वारदातों से दूर रहने की समझाइश भी दी लेकिन उसकी गतिविधि थमी नहीं. आरोपी जनरल स्टोर की आड़ में आर्थिक अपराध करता था.


हिस्ट्रीशीटर के मकान की कीमत दो करोड़


उन्होंने बताया कि आज मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध नहीं देखा गया. माधवनगर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेशकीमती इलाके में होने की वजह से दीनू फुलवानी के मकान की कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर फुलवानी मौजूद नहीं था.


Shri Saibaba News: शिरडी साईबाबा मंदिर में अब हर दिन दर्शन कर सकते हैं 25 हजार श्रद्धालु, मिली मंजूरी


Lakhimpur Violence: हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश जैन करेंगे लखीमपुर हिंसा की जांच की निगरानी, SIT में होंगे महिला समेत 3 IPS


बदमाशों के मकान तोड़ने का जारी है अभियान


आरोपी के खिलाफ पूर्व में जिला बदर जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ देहाती इलाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है. माफियाओं के खिलाफ अभियान की कड़ी में गुंडों को जिला बदर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले नागदा में मकान तोड़ने की कार्रवाई हो चुकी है और अभियान आगे भी जारी रहेगा.