Ujjain News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 21 महीने बाद प्रवेश शुरू, भक्तों ने जताई खुशी
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 21 महीने बाद श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश शुरू हो गया है. श्रद्धालु पूर्व की तरफ शिवलिंग को स्पर्श कर पा रहे हैं.
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 21 महीने बाद श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश शुरू हो गया है. श्रद्धालु पूर्व की तरफ शिवलिंग को स्पर्श कर पा रहे हैं. सोमवार से शुरू हुए गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर पंडे-पुजारी ही नहीं बल्कि श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कोविड-19 के चलते 21 महीने पहले गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था. महाकालेश्वर मंदिर में सभी परंपराओं को विधिवत निर्माण किया जा रहा था, मगर आम श्रद्धालुओं की सहभागिता खत्म हो गई थी.
महाकालेश्वर मंदिर में कई महीनों तक भस्मारती में भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पिछले दिनों कोरोना प्रतिबंधों को हटाने के बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति ने एक बार फिर गर्भ गृह प्रवेश को लेकर फैसला किया. आज से इसी फैसले पर अमल शुरू हो गया है. गर्भगृह में पूजा अर्चना कर भगवान शिव को जल चढ़ा कर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए. पंडित सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि 21 महीने तक गर्भगृह पूरी तरह खाली नजर आया. इस दौरान कई वीआईपी भी महाकाल मंदिर पहुंचे, मगर उन्हें भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाया. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक श्रद्धालुओं को मास्क पहनने सहित अन्य सावधानियां बरतने के साथ गर्भगृह में प्रवेश शुरू कर दिया गया है. शनिवार, रविवार, सोमवार को गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान मंदिर की नियम, शर्ते और सशुल्क पूजा करने पर ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा.
Kangana Ranaut: दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा और समय